गैरतगंज के पठरिया धाम तीर्थ स्थल पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, राम रसिया दरबार में जहां पर निरंतर चल रही सीताराम संकीर्तन भजन कीर्तन एवं दूरदराज से संत महात्मा एवं नागाओं की धूनी रमाते हुए भोलेनाथ की प्रसादी को श्रवण करते हुए नागाओं की संख्या देखी जा रही है बता दें कि यहां पर सीता राम की कृपा से श्री हनुमान जी की कृपा से निरंतर पांडाल में भक्त महिलाएं एवं नागरिकों की भोजन प्रसादी ग्रहण करते हुए देखे जा रहे हैं बताया जा रहा है की यहां पर कई वर्षों से भक्तों का तांता लगा रहता है वर्तमान में भक्त भगवान के दर्शन करते हुए नमन करते हुए देखे जा रहे हैं बता दें कि यहां पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का कार्य देखा गया मेले में साज सज्जा महिलाओं के सिंगार की दुकानें भी देखी जा रही हैं पान प्रसादी की दुकानें भी लगी हुई है मेले की व्यवस्था में काफी सराहनीय पूर्ण कार्य को देखा जा रहा है यह तीर्थ स्थल आस्था और विश्वास का केंद्र है जो भी भक्त यहां पर श्री हनुमंत लाल जी के दरबार में आता है मन्नत लेकर श्री हनुमान जी की कृपा से भक्तों की मन्नते पूर्ण होती हैं जहां पर सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन के कार्य में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर चौधरी शामिल हुए बताया जाता है कि यह तीर्थ स्थल तहसील मुख्यालय गैरतगंज के जमुनिया कला से लगा हुआ हनुमान लला का दरबार पठरिया धाम प्रसिद्ध स्थान राम रसिया दरबार में चल रही सप्त दिवसीय कथा यज्ञ के समापन पूर्ण कार्यक्रम में शामिल हुए मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य विभाग के सांची विधानसभा से डॉक्टर प्रभु राम चौधरी बता दें कि यह कथा स्थल पावन तीर्थ पठरिया धाम के भंडारे का भक्तों के द्वारा निरंतर कार्य चल रहा जिसमें शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने जनता जनार्दन से जनसंपर्क किया गया एवं श्री राम दरबार में भगवान के दर्शन करने के बाद जनता से मेल मिलाप करते हुए देखे गए जिनके साथ में दर्जनों की संख्या में स्थानी गैरतगंज बा रायसेन क्षेत्र के समाजसेवी नेताओं की संख्या साथ में चल रही रायसेन जिले से वरिष्ठ भाजपा नेता जयप्रकाश किरार एवं गैरतगंज मुख्यालय के वरिष्ठ नेता नंदू पटेल; प्रकाश पठया, मंडल अध्यक्ष संजय जैन, राज किशोर साहू, मिंटू सिंघई, उमाशंकर पाटकर, रविंद्र याज्ञिक, अमित शर्मा, घनश्याम शर्मा, शिखर चंद जैन, अशोक ठाकुर, ट्विंकल कीर, ऋतुराज सराठे सहित बड़ी संख्या में साथ में चल रहे लोगों की संख्या सराहनीय रही l वही मीडिया के सामने सवाल जवाब करते हुए जिला रायसेन के जयप्रकाश किरार वरिष्ठ भाजपा नेता
खबर जिला रायसेन से राजेश साहू की खास रिपोर्ट
Please do not enter any spam link in the comment box.