खबर है जिला रायसेन से
जहां मुख्यालय गैरतगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सहजपुर मैं
आज शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने रैली का आयोजन किया विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता हेतु नारों का लेखन किया गया मुख्यरूप से कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव एवं सुरक्षा हेतु डरना नही समझना होगा कोरोना से बचना होगा जैसे नारे लगाए ग्राम सहजपुर बस्ती के लोगो से घर-घर संपर्क कर दूसरी ओर मास्क वितरण किया वही दूसरी ओर हाथ सेनेटाइज करने के तरीके और हाथ धोने के तरीके की जानकारी दी स्वयंसेवको ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना के फैलने के कारणों पर चर्चा की तथा किस तरह से कोरोना संक्रमण से बचाव किया जाए का संदेश दिया ग्राम के पास स्तिथ राजा फियूल पेट्रोल पंप पर भी कोरोना वायरस के संक्रमण के सम्बंध में पेट्रोल डालने आए ग्राहकों से संपर्क किया लोगो के हाथ सेनेटाइस कराए ओर मास्क का वितरण किया तथा पेट्रोल पंप कर्मचारियों को हिदायत दी कि बिना मास्क के पेट्रोल का बितरण न करे क्योंकि मास्क कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय है बौद्धिक सत्र में डॉ अखिलेश सोनी ने कोरोना बायर्स के लक्षण के बारे में बिस्तार से बताया और ये कैसे फैलता है उसके कारणों का उल्लेख किया इस शिबिर का संचालन रा .स .यो कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रभात दुबे और डॉ ममता कुशघोतिया के निर्देशन में गोद ग्राम सहजपुर में किया जा रहा है इस अवसर पर समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे स्वयंसेवकों में भवानी सिंह चढ़ार,शिवा श्रीवास्तव, भूमिका श्रीवास्तव, अभषेक बैरागी,मुस्कान धाकड़,रोहित श्रीवास्तव रूपसिंह गौर आदि उपस्थित रहेरायसेन से एडिटर इन चीफ अभिषेक मालवीय की रिपोर्ट
Please do not enter any spam link in the comment box.