मप्र में कोरोना: अब 12 शहरों में रविवार को लॉकडाउन, भोपाल में होली पर पाबंदी
Type Here to Get Search Results !

मप्र में कोरोना: अब 12 शहरों में रविवार को लॉकडाउन, भोपाल में होली पर पाबंदी

मप्र में कोरोना: अब 12 शहरों में रविवार को लॉकडाउन, भोपाल में होली पर पाबंदी

MP 24x7NEWS, Abhi SarkarMediaNetwork, भोपाल Updated Fri, 26 Mar 2021 08:27 PM 

सार

  • भोपाल में भी कोरोना को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई
  • होली के दिन अघोषित लॉकडाउन रहेगा

symbolic image
symbolic image - फोटो :ANI

विस्तार

मध्यप्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में गत एक सप्ताह में कोरोना प्रकरण दोगुने हो गए हैं। सक्रिय केस 11 हजार 168 हैं। कोरोना की गत एक सप्ताह की औसत संक्रमण दर 6.3 प्रतिशत है, जो देश की साप्ताहिक औसत दर 4.6 से अधिक है। राज्य सरकार ने शुक्रवार देर शाम विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर शहरों के साथ छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में भी रविवार को लॉकडाउन का एलान कर दिया है। इससे पहले भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, बैतूल और छिंदवाड़ा और खरगोन में रविवार लॉकडाउन हो रहा है। इस तरह अब 12 शहरों में इस रविवार लॉकडाउन रहेगा। 

30 मार्च से सरकारी कार्यालयों में आधे कर्मचारी बुलाए जाएंगे

यह भी फैसला हुआ है कि 30 मार्च से इंदौर और भोपाल शहर के सरकारी दफ्तरों में आधे ही कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। रोटेशन सिस्टम पहले की तरह लागू हो सकता है। जिन जिलों में कोरोना के 20 से अधिक प्रकरण हैं, वहां होलिका दहन एवं शब-ए-बारात कार्यक्रम प्रतीकात्मक रूप से ही होंगे। 

शुक्रवार रात से भोपाल में नाइट कर्फ्यू 9 बजे से लागू हो जाएगा। होली के दिन यानी सोमवार को अघोषित लॉकडाउन रहेगा। घरों से नहीं निकलने पर रोक रहेगी। भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शुक्रवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग के बाद लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी की। यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। 

भोपाल में लागू नई गाइडलाइन
  1. होटल व रेस्टोरेंट में खाना बैठकर नहीं खा सकते। सिर्फ  पैक करवाकर ले जा सकते हैं।
  2. खाने की होम डिलीवरी भी रात 10 बजे तक ही हो सकेगी।
  3. जिम, स्वीमिंग पूल, सिनेमाघर पूरी तरह से बंद रहेंगे।
  4. सभी पिकनिक स्पॉट आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।
  5. सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। यहां पर आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। 
  6. होली समेत सभी त्योहार सिर्फ घर में रहकर मनाए जा सकेंगे।
  7. कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किया जा सकेगा।
  8. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे की जगह रात 9 बजे से लागू होगा। 
  9. रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकानें व अन्य संस्थान बंद रहेंगे।
  10. शहर में हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा। 
  11. यह लॉकडाउन शनिवार रात 9 बजे शुरू होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। 
  12. रैली, जुलूस, गेर (होली का जुलूस), यात्रा, प्रदर्शन और धरने पर रोक रहेगी।
  13. शादी में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं। इसके लिए पहले से अनुमति लेनी होगी।
  14. शवयात्रा में अधिकतम 20 और मृत्युभोज में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं।
इंदौर में सर्वाधिक 612 नए मरीज मिले
शुक्रवार को कोरोना की जिलेवार समीक्षा में बताया गया कि बीते 24 घंटे में सर्वाधिक नए प्रकरण इंदौर में 612, भोपाल में 425, जबलपुर में 156, उज्जैन में 83, रतलाम में 65, ग्वालियर में 63, खरगोन में 60, बैतूल में 54, सागर में 44, बड़वानी में 37, छिंदवाड़ा में 35, नरसिंहपुर 33, शहडोल में 27, बालाघाट में 26 और शाजापुर में 22 नए केस मिले। 

कोरोना से निबटने की तिहरी रणनीति

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हम तिहरी रणनीति अपना रहे हैं। पहला संक्रमण रोकने के सभी उपाय करना, दूसरा अस्पतालों में कोरोना के उपचार की श्रेष्ठतम व्यवस्था और तीसरा प्रदेश में तेजी से वैक्सीनेशन करवाना, जिससे कोरोना का संकट कम से कम हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा लॉकडाउन अर्थ-व्यवस्था को ध्वस्त और लोगों को बेरोजगार कर देता है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि अर्थ-व्यवस्था को नुकसान भी न पहुंचे और हम कोरोना के संकट से प्रदेश को सुरक्षित बाहर निकाल पाएं। इसके लिए जो भी आवश्यक उपाय होंगे, किए जाएंगे। प्रदेश में पहले तीन जिलों- भोपाल, इंदौर और जबलपुर में संडे लॉकडाउन लगाया था। बुधवार को इसे बढ़ाकर सात जिलों में लागू कर दिया गया।  बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन जिले में भी संडे लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। 

'मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा' अभियान

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जन-जागरूकता बहुत आवश्यक है। इसके लिए प्रदेश में 'मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा' अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत लोगों में मास्क बांटे जा रहे हैं। उन्हें मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मास्क पहनने से कोरोना से 90 प्रतिशत सुरक्षा होती है।


घर में ही मनाएं आगामी त्योहार
कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग आगामी त्योहार घर पर ही रहकर पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाएं। जिन जिलों में कोरोना के 20 से अधिक प्रकरण हैं वहां होलिका दहन एवं शबे-बारात प्रतीकात्मक रूप से ही हों। 

अभिषेक मालवीय 
EDITOR IN CHIEF 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------