मध्य प्रदेश: लिफ्ट हादसे के बाद कमलनाथ को देखने पहुंचे CM शिवराज, उमा भारती ने भी किया ट्वीट
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गए. इंदौर के डीएनएस अस्पताल पहुंचे कमलनाथ जिस लिफ्ट में सवार थे वो लिफ्ट झटका खाकर अचानक जमीन पर गिर गई. गनीमत यह रही कि इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ को चोट नहीं लगी.
इस घटना के बाद सोमवार को कमलनाथ का हाल जानने सीएम शिवराज सिंह उनके पास पहुंचे और उनका हाल जाना. विधासभा सत्र से ठीक पहले सदन के नेता और नेता प्रतिपक्ष की यह मुलाकात थी. उधर, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी ट्वीट कर कमलनाथ को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, मेरे बड़े भाई आदरणीय कमलनाथ जी पर भगवान की बहुत दया है, कल उनके सिर से बहुत बड़ा संकट टल गया, मेरी उनको शुभकामनाएं.
बता दें कि रविवार को कमलनाथ इंदौर में थे और जब उन्हें पता चला कि पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं तो वे उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने निजी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी भी मौजूद थे. अस्पताल पहुंचने के बाद रामेश्वर पटेल के वॉर्ड में जाने के लिए सभी नेता लिफ्ट में सवार हो गए, लेकिन लिफ्ट ऊपर जाने की जगह करीब 10 फीट नीचे गिर गई और लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया.
लिफ्ट के 10 फीट नीचे गिरते ही कमलनाथ की सुरक्षा में तैनात जवान नीचे की ओर भागे. जिसके बाद आनन-फानन में लिफ्ट इंजीनियर को बुलाया गया और लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर कमलनाथ समेत सभी नेताओं को बाहर निकाला गया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई.
Please do not enter any spam link in the comment box.