पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किया दिग्विजयी नर्मदा परिक्रमा किताब में उधृत माँ नर्मदा स्तुति का विमोचन।![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj2DORFdZfVJVI3Q0E35UtHSkE4tWY3tBC7Cpd3mYkPsJ0E1pgcOTfeATBgSZx7Q8RdUIVrBwH1fbkWHLHjUlCTaRAj-rGm5jVeaZeO5m3gwBcGE3-Ygj-MnMjLIm_uzNZaH1EvZmaR7A4/w640-h428/DSC_9766.JPG)
भोपाल/हरदा गत दिवस 22 फरवरी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवँ राज्यसभा सांसद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवँ श्रीमती अमृता दिग्विजय सिंह द्वारा वीरेन्द्र मालविया द्वारा लिखी जा रही दिग्विजयी नर्मदा परिक्रमा किताब में उधृत माँ नर्मदा स्तुति का विमोचन अपने निवास बी 1 श्यामल हिल्स भोपाल में किया।
दरसल हरदा के वीरेंद्र मालविया द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा की गई नर्मदा परिक्रमा पर "दिग्विजयी नर्मदा परिक्रमा" शीर्षक से किताब लिखी जा रही है, और किताब आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है।
उक्त किताब "दिग्विजयी नर्मदा परिक्रमा" का आरंभ वीरेंद्र मालविया द्वारा रचित एवं निर्माण की गई "माँ नर्मदा स्तुति" से होता है। जिसका शीर्षक "देवी नक्रवारी नर्मदे, समस्त पाप हारिणी" है। माँ नर्मदा की उक्त स्तुति का निर्माण गत माह किया गया, जिसकी वीडियोग्राफी हरदा के हंडिया एवं देवास के नेमावर तट पर की गई थी। स्तुति की खास बात यह है कि, स्तुति में गायन श्री मुकेश सावनेर द्वारा संचालित "सावनेर म्यूज़िक क्लासेज" के छोटे-छोटे बच्चे जिनमे अंतिमा सेजकर, वैशाली मार्कले, अनुश्री सुगंधि, भूमि सेन, तन्वी विश्नोई, विनय विश्नोई एवँ रोहित चावड़ा ने किया है। जिसपर बॉलीवुड के संगीत निर्देशक कृष्णा पंडित द्वारा संगीत दिया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा आयोजन के सम्बोधन में वीरेंद्र मालविया एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए नर्मदा परिक्रमा के अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि सदगुरू श्री शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती एवँ माँ नर्मदा के आशीर्वाद स्वरूप हमने नर्मदा परिक्रमा पूर्ण कि, और मैं मानता हूँ कि माँ नर्मदा की परिक्रमा दैवीय का एक जीवंत अनुभव है।
श्रीमती अमृता दिग्विजय सिंह द्वारा आयोजन के सम्बोधन में बताया गया कि, नर्मदा परिक्रमा के दौरान हरदा से उनकी खास यांदे जुड़ी है क्योंकि परिक्रमा के दौरान उन्होंने दीपावली का त्योहार हरदा जिले में मनाया था।
विमोचन आयोजन के दौरान हरदा के पूर्व विधायक डॉ. आर.के. दोगने द्वारा अतिथियों के स्वागत हेतु सम्बोधन किया गया।
इस दौरान युवा लेखक वीरेन्द्र मालविया द्वारा पूर्वमुख्यमंत्री की द्वारा की गई नर्मदा परिक्रमा पर आधारित किताब एवं वीडियो डॉक्यूमेंट्री दिग्विजयी नर्मदा परिक्रमा माँ नर्मदा परिक्रमा पर आधारित किताब एवं वीडियो पर के विवरण हेतु सम्बोधन किया गया।
इस दौरान आयोजन को धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेढ़ा द्वारा भी सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन संगीत निर्देशक कृष्णा पंडित द्वारा किया गया।आयोजन का आभार सचिन बरेठा द्वारा सम्बोधित कर माना गया।
माँ नर्मदा स्तुति के विमोचन आयोजन के दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक श्री सुनील सराफ, रामचंद्र डांगी, आरिफ मसूद, रामलाल मालविया, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष एवँ विधायक विपिन वानखेड़े, कांग्रेस विधयकगण राजेश पटेल गोयत, राकेश सुरमा, मंजीत बघेल, सावन शर्मा, वीरेंद्र मालविया टीम के बंटी गुर्जर, महेश गुर्जर, गोविंद कुशवाहा, जीतू चोरे सहित सैकड़ो की संख्या में प्रदेश भर से वरिष्ठ कांग्रेसी नेतागण शामिल हुए।
Please do not enter any spam link in the comment box.