PRESS NOTES:-
विदिशा : पेट्रोल-डीजल,घरेलू गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि, खाने-पीने की वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों से गरीब-मजदूर और आम आदमी का जीवन निर्वहन करना मुश्किल हो गया है। बढ़ती महंगाई के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा 20 फ़रवरी को आधा दिन के लिए मध्यप्रदेश बंद की अपील की गई है।
असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कटारे ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विधायक शशांक भार्गव जी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी असंगठित कामगार कांग्रेस विभाग के तत्वावधान में विदिशा बंद को सफल बनाने 17, 18, 19 फ़रवरी को महंगाई के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। आम जनता के बीच पर्चा वितरण,बैनर-पोस्टर,बैठकों और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जनता को महंगाई के खिलाफ एकजुट किया जाएगा। जिला युवा कांग्रेस द्वारा 19 फ़रवरी को शाम 6 बजे स्थानीय माधवगंज चौराहे से मुख्य बाजार में मशाल जुलूस निकालकर 20 फ़रवरी को व्यापारियों से शांतिपूर्ण बंद की अपील की जाएगी।
20 फ़रवरी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के आव्हान पर बढ़ती महंगाई के विरोध स्वरूप आधा दिन दोपहर 1 बजे तक विदिशा जिला बंद रहेगा। इस दौरान सब्जी मंडी,अनाज मंडी भी बंद रहेंगी। हॉस्पिटल, डिस्पेंसरी,पेट्रोल पंप,शिक्षण संस्थान को बंद से मुक्त रखा गया है।
विदिशा बंद को सफल बनाने आज17 फरवरी को दोप 12 बजे संकट मोचन मंदिर सागर पुलिया से महंगाई के खिलाफ जागरूकता अभियान की शुरुआत विधायक शशांक भार्गव जी के द्वारा की गई। बंटी नगर चौराहे से पीतलमिल चौराहे तक आम जनता व व्यापारियों के बीच पर्चे वितरित कर महंगाई के विरोध में बंद के समर्थन की अपील की गई। इस दौरान मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र राठौर,नंदकिशोर शर्मा,आशा सिंह राजपूत,ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष दीवान किरार,सेवादल अध्यक्ष गोविंद भार्गव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष वैभव चीनू भारद्वाज, मेहमूद कामिल, डॉ राजेंद्र सिंह दांगी पूर्व पार्षद जितेंद्र तिवारी,अरुण राजू अवस्थी,धन्नालाल कुशवाह,ओपी सोनी,अमित सोनी,डीके रैकवार,नूर भाई,जावेद मंसूरी,मुआज कामिल,खिलान सिंह शाक्य,सोनू राजपूत,शोभित अग्रवाल,भगवत सिंह रघुवंशी, दीपक दुबे आदि उपस्थित रहे।
भवदीय
अजय कटारे
जिला अध्यक्ष
असंगठित कामगार कांग्रेस
 

 
   
   
   
   
 
 
 
 
Please do not enter any spam link in the comment box.