खबर है जिला रायसेन की जहां के
बाड़ी तहसील मुख्यालय पर कोटवार संस्था को प्रभावी बनाने के लिए हुआ शिविर का आयोजन बता दें कि दिन बुधवार को जिला रायसेन के अंतर्गत तहसील बाड़ी मुख्यालय पर जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशों पर एसडीएम प्रमोद सिंह गुर्जर बरेली के कुशल मार्गदर्शन में तहसीलदार बाड़ी संजय नागवंशी के द्वारा लगाए गए शिविर आयोजन मैं समस्त चौकीदारों का कदम से कदम ताल से ताल मिलाते हुए पथ संचलन को तहसीलदार संजय नागवंशी द्वारा डिसिप्लिन के तहत नगर में यह पथ संचलन भ्रमण करते हुए तहसील कार्यालय परिसर पर समापन हुआ बता दें कि यह कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर बक्शी के द्वारा विस्तार पूर्वक चौकीदारों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया इसके उपरांत कोटवारों को मुनादी यंत्रों का एवं पहचान के लिए नाम बेच वितरण किए गए एवं योगा एवं परेड अभ्यास कराया गया एवं कार्यक्रम में रायसेन जिले के पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के निर्देशों पर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना बाड़ी द्वारा पुलिस बल के सहयोग से पुलिस द्वारा ट्रेनिंग डिसिप्लिन अनुशार संबंधित कोटवारी भूमि के विवाद भूमि को मनरेगा से संतली करण कूप बंधान एवं केसीसी के लाभ एवं पुराने चौकीदारों को जो 65 वर्ष से ऊपर के एज वाले बा बीमार चौकीदारों को बदलने के लिए निर्देशित किया गया बता दें कि यह जानकारी के लिए प्रपत्र भी प्रति सप्ताह वीकली दिए हैं l खबर जिला रायसेन से राजेश साहू की रिपोर्ट
तहसीलदार संजय नागवंशी बाड़ी तहसीलदार
नायब तहसीलदार शुभम जैन बाड़ी
Please do not enter any spam link in the comment box.