असुविधा:भोपाल में कांग्रेस के किसानों के समर्थन में प्रदर्शन के कारण जवाहर चौक से रोशनपुरा चौराहा तक आज ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा
Type Here to Get Search Results !

असुविधा:भोपाल में कांग्रेस के किसानों के समर्थन में प्रदर्शन के कारण जवाहर चौक से रोशनपुरा चौराहा तक आज ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा

असुविधा:भोपाल में कांग्रेस के किसानों के समर्थन में प्रदर्शन के कारण जवाहर चौक से रोशनपुरा चौराहा तक आज ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा

भोपाल10 घंटे पहले
भोपाल में कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए शहर में कई जगह ट्रैफिक परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा। इसके लिए रात को ही रास्ते बंद किए गए। - Dainik Bhaskar
भोपाल में कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए शहर में कई जगह ट्रैफिक परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा। इसके लिए रात को ही रास्ते बंद किए गए।
  • राज भवन के घेराव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बनाया प्लान
  • भोपाल के जवाहर चौक पर कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान ट्रैफिक को आवश्यकता अनुसार डायवर्ट किया जाएगा। यह सुबह 11 बजे से प्रदर्शन के चलने तक रहेगा। ऐसे में जवाहर चौक से लेकर रोशनपुरा चौराहा तक के लिए अलग से योजना बनाई गई है। उसी के अनुसार ट्रैफिक को चलाया जाएगा।

आम ट्रैफिक इस तरह रहेगा

  • रोशनपुरा से डिपो चौराहा की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा से अपेक्स बैंक, माता मन्दिर, पीएंडटी होते हुए डिपो चौराहा की ओर जा सकेंगे।
  • रोशनपुरा से जवाहर चौक जाने के लिए रोशनपुरा से बाणगंगा से होटल पलास से बारह दफ्तर की ओर जाने वाले मार्ग से जवाहर चौक जा सकेंगे।
  • रोशनपुरा से काटजू अस्पताल की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा से टीटी क्रॉस, टीटी नगर रोटरी, मल्टीलेवल पार्किंग के सामने से होते हुए यादव मेडिकल के सामने काटजू अस्पताल जा सकेंगे।
  • पुराने भोपाल से डिपो चौराहा की ओर जाने वाले वाहन पॉलिटेक्निक चौराहा स्मार्ट रोड, स्काउट गाईड से डिपो चौराहा, लिंक रोड़ नंबर- 1, 2 और 3 की ओर जा सकेंगें।

कांग्रेस के किसानों के समर्थन में प्रदर्शन में आने वाले वाहनों के लिए मार्ग

होशंगाबाद, हरदा, मंडीदीप, बैतूल, छिंदवाड़ा की ओर से आने वाले वाहन 11 मील, आरआरएल, गणेश मंदिर, मानसरोवर, सात नंबर स्टॉप, लिंक रोड़ नंबर-2, माता मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा से लेफ्ट टर्न कर बुले बर्ड स्मार्ट सिटी रोड पर प्लेटिनम प्लाजा की ओर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्किंग किए जा सकेंगे।

विदिशा एवं रायसेन की ओर से आने वाले वाहन चौपड़ा कलां बायपास, बिलखिरिया, पटेल नगर, आनंद नगर, पिपलानी पेट्रोल पंप, कैरियर कॉलेज, अन्ना नगर, गोविंदपुरा टर्निंग, चेतक ब्रिज, बोर्ड ऑफिस, लिंक रोड नंबर-1, अपेक्स बैंक, प्लेटिनम प्लाजा से राईट टर्न कर बुले बर्ड स्मार्ट सिटी रोड पर प्लेटिनम प्लाजा की ओर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्किंग किए जा सकेंगे।

नसरूल्लागंज, कोलार की ओर से आने वाले वाहन गोल जोड़, कोलार नहर, चूनाभट्टी, कोलार गेस्ट हाउस, मैनिट, माता मन्दिर, प्लेटिनम प्लाजा से लेफ्ट टर्न कर बुले बर्ड स्मार्ट सिटी रोड़ पर प्लेटिनम प्लाजा की ओर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्किंग किए जा सकेंगे।

सीहोर, राजगढ़ की ओर से आने वाले वाहन बैरागढ़, गांधी नगर, लालघाटी, व्हीआईपी रोड़, पॉलिटेक्निक चौराहा, स्मार्ट सिटी रोड, डिपो चौराहा, यूनिक कॉलेज, हनुमान मन्दिर से बुले बर्ड स्मार्ट सिटी रोड़ पर बाणगंगा की ओर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्किंग किए जा सकेंगे।

रातीबड़, नीलबड़, झागरिया की ओर से आने वाले वाहन भदभदा चौराहा, डिपो चौराहा, यूनिक कॉलेज, हनुमान मन्दिर से बुले बर्ड स्मार्ट सिटी रोड़ पर बाणगंगा की ओर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्किंग किए जा सकेंगे।

ट्रैफिक में परेशानी होने पर यहां संपर्क करें

किसी भी प्रकार यातायात में असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर- 0755-2677340, 2443850 पर संपर्क किया जा सकता है।

Source-https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/due-to-the-performance-of-congress-in-bhopal-there-will-be-traffic-divert-from-jawahar-chowk-to-roshanpura-intersection-today-128153925.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------