भोपाल में आज के इवेंट्स:आज किसानों के आंदोलन के समर्थन में जवाहर चौक पर कांग्रेस का प्रदर्शन, आसपास के इलाकों का ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, रवींद्र भवन में ‘डाकघर’ नाटक का मंचन, शहर में कब-क्या होगा, यहां पढ़ें
Type Here to Get Search Results !

भोपाल में आज के इवेंट्स:आज किसानों के आंदोलन के समर्थन में जवाहर चौक पर कांग्रेस का प्रदर्शन, आसपास के इलाकों का ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, रवींद्र भवन में ‘डाकघर’ नाटक का मंचन, शहर में कब-क्या होगा, यहां पढ़ें

 भोपाल में आज के इवेंट्स:आज किसानों के आंदोलन के समर्थन में जवाहर चौक पर कांग्रेस का प्रदर्शन, आसपास के इलाकों का ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, रवींद्र भवन में ‘डाकघर’ नाटक का मंचन, शहर में कब-क्या होगा, यहां पढ़ें

भोपाल14 घंटे पहले
मौसम
  • साफ और शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान 28 डिग्री, न्यूनतम 10 डिग्री।

इधर जाने से बचें आज

  • किसानों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, जवाहर चौक पर, सुबह 11 बजे। इसके आसपास के इलाकों का ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट।

बिजली कटौती

  • सुबह 10 से 4 बजे तक निजामुद्दीन, सुख सागर कॉलोनी, रामेश्वरम, आनंद बिहार, वनट्री हिल्स, इंद्रा मार्केट और आरबीआई कॉलोनी के आसपास का क्षेत्र।

म्यूजिक/डांस/नाटक

  • ‘गमक’ श्रृंखला के अंतर्गत मनोज मिश्रा के निर्देशन में रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित कहानी ‘डाकघर’ का मंचन, रवीन्द्र भवन, शाम 6:30 बजे।

एग्जीबिशन/वर्कशॉप/मेला

  • अद्भुत आभूषण मेला, गौहर महल, दोपहर 1 बजे
  • लिखंदरा दीर्घा में भील समुदाय की युवा चित्रकार कामता ताहेड़ के चित्रों की प्रदर्शनी 'शलाका 10' का प्रदर्शन, जनजातीय संग्रहालय, सुबह 12 बजे से।
  • हम थिएटर की ओर से सात दिवसीय कार्यशाला बालेंद्र सिंह बालू के निर्देशन में, माया सुरजन भवन, दोपहर 2 बजे से।
  • अभिनय की कार्यशाला, गांधी भवन, दोपहर 3 से 5 बजे तक।

स्पोर्ट्स

  • पत्रकार क्रिकेट टूर्नामेंट ओल्ड कैंपियन मैदान पर सुबह 9 बजे भास्कर बनाम मैग्जीन, दूसरा मैच आरएनटीयू बनाम रियान वॉटर दोपहर12:30 बजे।
  • क्रिकेट अंडर-15 लीग गौतम नगर मैदान पर सुबह 9 बजे से।
  • फुटबाल लीग, NCC ग्राउंड भेल पिपलानी, दोपहर 12 बजे।

धर्म/समाज

  • राम कथा, गुफा मंदिर, दोपहर 2 बजे।
  • हरिहरात्मक शक्ति यज्ञ, दुर्गाधाम मंदिर अशोका गार्डन, सुबह 10 बजे।
  • Source-https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/today-congresss-demonstration-at-jawahar-chowk-in-support-of-farmers-movement-traffic-will-be-diverted-to-surrounding-areas-post-office-drama-staged-in-ravindra-bhavan-what-will-happen-in-the-city-read-here-128153788.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------