शिकारियों के निशाने पर औबेदुल्लागंज मंडल, पिछले 7 दिनों में 4 वन प्राणी शिकारियों के शिकार हुए ,
Type Here to Get Search Results !

शिकारियों के निशाने पर औबेदुल्लागंज मंडल, पिछले 7 दिनों में 4 वन प्राणी शिकारियों के शिकार हुए ,


  • पिछले 7 दिनों में 4 वन प्राणी  शिकारियों के शिकार हुए ,
  • फिर भी वन अमला चौकन्न होने की वजह बना हुआ है बेशुध,
  • अब चिकलोद रेंज की मकोडिया बीट के कक्ष क्रमांक 539 में फंदा लगाकर किया तेंदुए का शिकार,
  • एक पैर काटकर ले गए शिकारी
  • बीट गॉर्ड और डिप्टी रेंजर को नही खबर, 
  • ग्रामीणों की सूचना पर 15 दिन बाद तेंदुए के शब का पता चला  


 मंडीदीप। औबेदुल्लागंज वन मंडल मे  विचरण करने वाले वन प्राणी सुरक्षित नहीं है। इसका कारण यह है कि वे इन दिनों शिकारियों के निशाने पर हैं। वन प्राणियों के असुरक्षित रहने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस माह के बीते 7 दिनों में चार वन प्राणियों का शिकार हो चुका है। गुरुवार को भी  चिकलोद रेंज की मकोडिया बीट के कक्ष क्रमांक 539 में बीती रात तेंदुए का शव मिला। खास बात यह है कि तेंदुए का एक पंजा गायब है । जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि  तेंदुए का शिकार हुआ है।  जानकारी मिलने पर बनाम लेने  तेंदुए के शव वाले क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया  ।वहीं दूसरी ओर परीक्षेत्र चिकलोद के दल द्वारा परिक्षेत्र अधिकारी चिकलोद और वनमंडल अधिकारी औबेदुल्लागंज को सूचना देने के लिय कई बार फोन लगाएं लेकिन दोनों ही अधिकारियों के फोन नहीं लग पाए ।जिसके बाद आपाधापी में आज भोपाल की टीम द्वारा तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक तेंदुए का शव लगभग 12 से 15 दिन पुराना है और यह शव पूरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में है ,साथ ही तेंदुए का एक पंजा भी गायब हैं। इसके पूर्व 3 जनवरी को बरखेड़ा रेंज में ट्रेन हादसे में एक 2 साल के तेंदुए की दुर्घटना में मौत हो चुकी हैं। 4 और 5 जनवरी की दरमियानी रात चिलबाहा रेंज में भी नीलगाय का शिकार किया जा चुका है, इसलिए तेंदुए के शव मिलने पर उसके शिकार की आशंका भी जताई जा रही थी। पोस्टमार्टम के बाद शिकार होना पाया गया अब वह अमला डॉग स्क्वाड के साथ आस पास के क्षेत्र में जाँच कर शिकारी की शिनाख्त में जुट गया हैं । वही विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि सहायक परीक्षेत्र अधिकारी चिकलोद और बीटगॉर्ड मकोडिया दोनों ही मिलकर जंगल से लगे और जंगल में बने ईट भट्टों से अवैध वसूली में लगे रहते हैं जंगल की सुरक्षा पर इनका कोई ध्यान नहीं रहता जिसके कारण जंगल एवं वन्य प्राणियों को खतरा लगातार बना रहता है । 


इनका कहना है

"नर तेंदुए का शव मिला है। जिसका पीएम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद  स्थिति स्पष्ट होगी।" 

        विजय कुमार , डीएफओ औबेदुल्लागंज बन मंडल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------