कार्रवाई:अवैध शराब के मामले में 6 लोगों पर एनएसए के तहत की कार्रवाई
- सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे की अनुशंसा पर कार्रवा
- प्रदेश में जहरीली शराब की घटना सामने आने के बाद भोपाल में छह लोगों पर अवैध शराब बनाने और व्यवसाय से जुड़े होने के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की गई है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की है।
अधिकारियों के मुताबिक शराब के मामले में एनएसए के तहत की गई यह प्रदेश की पहली कार्रवाई है। आबकारी अधिकारियों ने बताया कि एनएसए के तहत जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है वे आदतन अवैध शराब के व्यवसाय से जुड़े हैं।
इन पर पहले भी तीन बार से ज्यादा मामले दर्ज हैं। मुरैना में जहरीली शराब की वजह से हुई मौतों के बाद भोपाल में भी सख्ती की जा रही है। मुरैना की घटना के बाद राजधानी के आसपास के इलाकों में 1308 लीटर शराब और 52 हजार किलो महुआ लाहन व दो वाहन जब्त किए गए हैं। हाल में बैरसिया क्षेत्र में दो बड़ी कार्रवाई की गई हैं।
इन पर हुई कार्रवाई
जहांगीराबाद निवासी मुकेश धाकड़ उर्फ मुकेश टंकी (26) पिपलानी थाना क्षेत्र निवासी रमेश कुशवाहा(42), विनोद कुशवाहा (24) गौरीशंकर कैथोरिया (37) धीरज शर्मा (27) किशन शाक्य (24) शामिल हैं।
Source-https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/action-under-nsa-on-6-people-in-case-of-illegal-liquor-128156936.html
Please do not enter any spam link in the comment box.