प्रतियोगिता में कृषि मंत्री माननीय कमल पटेल जी ने किया खिलाडियों को पुरष्कृत
Type Here to Get Search Results !

प्रतियोगिता में कृषि मंत्री माननीय कमल पटेल जी ने किया खिलाडियों को पुरष्कृत

 


प्रतियोगिता में कृषि मंत्री माननीय कमल पटेल जी ने किया खिलाडियों को पुरष्कृत

हरदा - टिमरनी तिनका सामाजिक संस्था द्वारा द्वितीय राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 दिसम्बर 2020 को रेन बसेरा गार्डन टिमरनी में सपन्न हुआ प्रतियोगिता में शासन की गाइड लाइन के अनुसार किया गया।कोरोना के चलते पिछले 10 माह से सभी प्रकार की खेल गतिविधिया एवं खेल प्रतियोगिता नही हो पा रही थी जिसकी बजह से खिलाड़ी अपने निजी स्थान पर  ही खेल का अभ्यास कर रहे है , लेकिन उन्हें अपने खेल का प्रदर्शन करने का मौका नही मिल पा रहा था। हरदा जिले के खिलाडियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उन्हें एक मंच देने के उद्देश्य से तिनका सामाजिक संस्था के द्वारा 2 दिवसीय राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया  जिसका शुभारम्भ 20 दिसम्बर 2020 को टिमरनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल शर्मा थाना प्रभारी महोदय राजेश साहू द्वार किया गया तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी ने बताया की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मना मंडलेकर ने शिहान ट्रॉफी पर कब्जा किया बही दुसरे स्थान पर अनिष कहार रहटगांव टीम रही प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी – चैंपियन ऑफ़ चैंपियन में बालक वर्ग में प्रथम लोकेश प्रधान दुतीय स्थान पर ज्ञानेंद्र तोमर तृतीय स्थान पर रितेश ढोके रहे बही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सोनिका हलवी {आलमपुर } दुतीय स्थान पर द्रोणिका सिंग टिमरनी तृतीय स्थान पर शिवानी विश्नोई {हरदा} रही बही 3 ग्रामीण क्षेत्र के प्रशिक्षकों को से बेस्ट कोच कप से नवाजा गया जिसमें प्रथम स्थान पर दिव्या बिले (सिराली) द्वितीय स्थान पर विजय काजवे (रहनाइ कला ) तृतीय स्थान पर रविन्द्र मल्हारे (बालागाँव) प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री माननीय कमल पटेल जी के द्वारा बालिकाओं की पूजा की गई फिर इन विजेता खिलाडियों को पुरष्कार वितरण किया गया किया गया ,जिसमे मंत्री जी ने तिनका के खिलाडियों को खेल के लिए भवन बनवाकर देने का आश्वासन दिया साथ खिलाडियों को खेल सामग्री के लिए 51 हजार रुपए देने की घोषणा किए इस अवसर  अमरसिंग मीना जी कैलाश डूडी जी विनीत गीते सुनील दुबे सागर तिवारी एवं पुलिस विभाग से किसन उइके एवं अनुज बघेल,राम वर्मा ,अनिल मल्हारे, मोना खरे, शामिल हुए।

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

प्रतियोगिता में कृषि मंत्री माननीय कमल पटेल जी ने किया खिलाडियों को पुरष्कृत


Source  https://www.timesofmandideep.page/2020/12/blog-post_24.html

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------