महिला अपराधों के लिए कठोर कानून की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
रायसेन जिले के मंडीदीप नगर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता नारायण सिंह राजपूत "पंछी भैया" को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया | "पंछी भैया"की नियुक्ति की घोषणा सेना के जिलाध्यक्ष कुंवर शिवराज सिंह राजपूत नें नगर के 55 सीडी हनुमान मंदिर पर आयोजित समाज की बैठक में की | आयोजन स्थल पर उपास्थित समाज जनों नें हनुमान जी भगवान के सम्मुख सुन्दरकाण्ड का पाठ किया तत्पश्चात समाज के प्रमुख वक्ताओं नें सभी को संबोधित कर करणी सेना के लक्ष्य उद्देश्य और कार्यप्रणाली से अवगत कराया वहीँ स्थानीय युवाओं ने अपनी समस्याओं से समाज को अवगत कराते हुए संगठन को आगे बढ़ाने महत्वपूर्ण सुझाव दिए | वहीँ श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेनाके जिला अध्यक्ष कुँवर कुँवर शिवराज सिंह राजपूत नें कुँवर अवधेश प्रताप सिंह व जिला उपाध्यक्ष राहुल परमार की सहमति से नगर कार्यकारिणी का गठन किया | घोषित कार्यकारिणी में नारायण सिंह राजपूत "पंछी" को नगर अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह राजपूत को उपाध्यक्ष, राजपाल सिंह राजपूत को सह मीडिया प्रभारी एवं ब्रजेश सिंह राजपूत एवं सचिन सिंह राजपूत को नगर कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोनीत किया गया |
नियुक्ति के बाद सभी को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये | नगर के अनेक सामजिक, ब्यापारिक संगठनों, मित्रों तथा शुभचिंतकों द्वारा नवनियुक्त कार्यकारिणी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी हैं |
सौंपा ज्ञापन – बैठक में वर्तमान समय में देश भर में महिलाओं और मासूम बच्चियों पर हो रहे अपराधों पर चर्चा हुई | वहीँ इन अपराधों पर रोक लगाने हेतु कठोर कानून बनाये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया | बैठक के बाद नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा समाज के गणमान्य जनों तथा संरक्षकों की उपस्थिति में बहन निकिता तोमर को न्याय दिलाने की मांग करते हुए मंडीदीप थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया ।
Please do not enter any spam link in the comment box.