8 लेन पुल निर्माण पूरा होने पर नगर को मिलेगी बड़ी राहत
Type Here to Get Search Results !

8 लेन पुल निर्माण पूरा होने पर नगर को मिलेगी बड़ी राहत

कलियासोत नदी पर एमपीआरडीसी करा रही भोपाल-रायसेन के सबसे चौड़े पुल का निर्माण

मंडीदीप से केशव सुनील की रिपोर्ट

रायसेन जिले स्थित प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक नगर मंडीदीप और राजधानी भोपाल को जोड़ने वाले होशंगाबाद रोड पर क्षेत्र के सबसे चौड़े पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। यह पुल भोपाल या रायसेन जिले में किसी भी हाइवे, स्टेट हाइवे पर बनने वाला  सबसे चौड़ा पुल होगा। भोपाल-जबलपुर हाइवे के तहत बनने वाले इस पुल का निर्माण कार्यइस वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा। 

मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा भोपाल से जबलपुर के बीच हाइवे का निर्माण कार्य कराया जाहै। इसके तहत मिसरोद से मंडीदीप के बीच 8 लेन हाइवे बनाया जा रहा है। इस हाइवे पर भोपाल-रायसेन जिले की सीमा पर स्थित कलियासोत नदी पर 8 लेन पुल का निर्माण कार्य हो रहा है। इसमें फोर लेन हाइवे के लिए तथा  हाइवे के दोनोंतरफ 2-2 लेन सर्विस रोड के लिए पुल बनाया जा रहा है। 

दो पुल तैयार-

निर्माण एजेंसी द्वारा 8 लेन पुल के तहत एक हाइवे और एक सर्विस रोड का पुल तैयार कर लिया गया है, वहीं दूसरे हाइवे के लिए पुराने पुल को चौड़ा करने के साथ सर्विस रोड के लिए पुल बनाने का काम चल रहा है। निर्माण एजेंसी के अनुसारदिसम्बर के अंत तक सभी चारों पुल यातायात के लिए खोल दिये जायंगे।

529 करोड़ से हो रहा निर्माण-

एमपीआरडीसी द्वारा मिसरोद से बिनेका(गौहरगंज) तक करीब 49 किलोमीटर हाइवे रोड का निर्माण दिल्ली की सीडीएस कंपनी कर रही है। इस पर करीब 529 करोड़ की राशि खर्च होगी। इसके तहत मिसरोद से सरकिया तक 14 किमी सड़क 8 लेन हाइवे, सराकिया से औबेदुल्लागंज बायपास तक 6 लेन तथा बायपास से बिनेका तक 4 लेन हाइवे बनाया जा रहा है।

इनका कहना है - उद्योगों के विकास के लिए कलियासोत नदी का पुल बहुत महत्त्व रखता है | नगर में स्थापित सभी उद्योगों को भोपाल से त्वरित सम्पर्क का लाभ मिलेगा | भोपाल से अपडाउन करने वाले उद्योगपतियों को भी भारी परेशानी से निजात मिलेगी । वहीँ मंडीदीप और हबीबगंज के बीच बसे औद्योगिक स्टाफ को भी सुविधा मिलेगी और विकास के रास्ते खुलेंगे | - राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष एसोसिएशन आफ आल इन्डस्ट्रीज मंडीदीप

भोपाल जबलपुर हाइवे के तहत कलियासोत नदी पर हाइवे और सर्विस रोड के लिये पुल बनरहा है, दिसम्बर तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। - पवन अरोरा,प्रोजेक्ट मैनेजर एमपीआरडीसी भोपाल

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------