राजस्थान वाले गुरु जी की पुण्यतिथि पर किया जाएगा कोरोना योद्धाओं का सम्मान
मंडीदीप। शहर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राजस्थान वाले गुरुजी पंडित बसंती लाल शर्मा को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर आज मंगलवार को शहर में श्रद्धा से याद किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में सतलापुर की श्री खेड़ापति माता मंदिर समिति की ओर से कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है इसकी जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष गौतम लोबंसी ने बताया कि गुरु जी की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ नगरपालिका के सफाई कामगारों का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम मंदिर परिसर में बनी धर्मशाला में रात 8:00 बजे से रखा गया है। इस दौरान शासन की कोरोना गाइडलाइन की कड़ाई से पालना करते हुए आयोजन किया जाएगा।
बसंती लाल शर्मा राजस्थान वाले गुरुजी
Please do not enter any spam link in the comment box.