वनग्राम सालेगढ़ की न्यूज को प्रसार भारती ने दिया नेशनल अवार्ड
रायसेन से सुरेश कुशवाहा की रिपोर्ट
रायसेन जिले के लिए गौरव के पल हैं जिले में कार्यरत दूरदर्शन मध्यप्रदेश के जिला संवाददाता विनीत माहेश्वरी ने बताया कि भोपाल आकाशवाणी की संयुक्त निदेशक एवं डीडी न्यूजएमपी की प्रमुख श्रीमति पूजा वर्धन जी के नेतृत्व में साकारात्मक खबरों को प्रमुखता के साथ टेलीकास्ट किया जा रहा है और इसी कड़ी में रायसेन के वनग्राम सालेगढ़ के स्कूल की खबर को टेलीकास्ट किया गया | इस न्यूज को केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा भी सराहना करते हुए न्यूज को ट्वीट किया गया।इस खबर को प्रसार भारती द्वारा बेस्ट न्यूज स्टोरी अवार्ड से नवाजा गया।
उल्लेखनीय है कि रायसेन जिले के वन ग्राम सालेगढ़ के सरकारी स्कूल के शिक्षक नीरज सक्सेना द्वारा बच्चों को खेल खेल में दी जा रही नैतिक ज्ञान एवं स्कूल में पढ़ाईके कम संसाधनों के बीच अच्छा वातावरण तैयार किए जाने पर दूरदर्शन मध्यप्रदेश डीडी न्यूज एमपी द्वारा “स्कूल के शिक्षक के मजबूत इरादों पर खबर” को प्रमुखता के साथ टेलीकास्ट किया गया था। खबर के टेलीकास्ट होने के बाद प्रसार भारती द्वारा इस न्यूज को “बेस्ट न्यूज आवार्ड नेशनल लेवल” केपुरूस्कार से नवाजा है। वहीँ केन्द्रीय इस्पात मंत्रालय भारत सरकार ने भी शिक्षक नीरज सक्सेना के मजबूत इरादों पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाते हुए उन्हें इस्पात मंत्रालय का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.