ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल
मंडीदीप से केशव सुनील की रिपोर्ट
मंडीदीप : औद्योगिक क्षेत्र में एक बेलगाम ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवाओं को टक्करमार दी। जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए | सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घायलों को भोपाल रेफर कर दिया | सतलापुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनाऔद्योगिक क्षेत्र में ल्यूपिन कंपनी के गेट नंबर 6 के सामने सुबह करीब 11:30 बजे उस समय हुई जब ट्रक कृमांक एमपी 04 जीबी 3884 का चालक तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए सागर राइस मिल की ओर जा रहा था तभी अचानक उसने पल्सर बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार युवक दूर जा गिरे |टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कोलार निवासी सुमित पिता सुरेश कुमार उम्र 20 वर्ष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई | जबकि उसके साथी नितेश और राज कोगंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए भोपाल भिजवा दिया। वहीँ मौका पाकर आरोपी ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मर्गकायम कर आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाने का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
तो बच जाती युवक की जान -
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दानिश अहमद ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद सतलापुरपुलिस थाना और एंबुलेंस को कॉल किया गया | पुलिस तो समय रहते पहुंच गई लेकिन एंबुलेंस 20 मिनट तक नहीं आई। यदि समय से एंबुलेंस आ जाती और समय रहते घायल को उपचार मिल जाता तो संभवतः युवक की जान बच सकती थी ।
Please do not enter any spam link in the comment box.