![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/24/orig_1_1598226030.jpg)
जिले के विभिन्न विभागों के छंटनीग्रस्त कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव से उनके नारनौल स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या बताई। इस मौके पर उन्होंने मंत्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन के संबंध में वित्त विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर खुशी जताई। साथ ही एचएसएम आईटीसी विभाग के कर्मचारियों की तरह विभिन्न विभागों के छंटनीग्रस्त कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन से जोड़ने की मांग की।
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को सौंपे ज्ञापन में बताया कि हरियाणा सरकार के वित्त विभाग द्वारा 7 अगस्त 2020 को जारी पत्र में केवल एचएसएम आईटीसी विभाग के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम से जोड़ने की बात कही है। इससे प्रदेश के दूसरे विभागों से छंटनीग्रस्त कर्मचारियों में इस भेदभाव को लेकर सरकार के प्रति भारी रोष है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि एचएसएम आईटीसी विभाग के कर्मचारियों के साथ दूसरे कई विभागों के कर्मचारी छंटनीग्रस्त के शिकार हुए थे। उन सभी में समानता है। इसलिए एचएसएम आईटीसी विभाग के कर्मचारियों की तरह उन सभी को भी पुरानी पेंशन के जोड़ा जाए।
उन्होंने बताया कि सरकार ने कॉन्फेड, हरियाणा मिनरल समेत सभी विभागों के छंटनीग्रस्त कर्मचारियों को समायोजित किया था, लेकिन अब इन विभागों के लगभग 700 कर्मचारियों को पेंशन योजना से वंचित किया जा रहा है, जो गलत है। इसलिए सरकार से उनका विशेष आग्रह है कि सभी विभागों के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए।
क्योंकि एचएसएम आईटीसी विभाग के कर्मचारियों के साथ एक ही आदेश में दूसरे विभागों के कर्मचारी भी समायोजित हुए थे। इस मौके पर मंत्री को ज्ञापन सौंपने वालों में रामचंद्र यादव, ओमप्रकाश श्योराण, अनूप शर्मा, खेमचंद शर्मा, ओमप्रकाश यादव, जगदीश प्रजापत, गोपाल गौड़ व सुरेंद्र खनगवाल समेत छंटनीग्रस्त कर्मचारी शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.