![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/24/76_1598225940.jpg)
खेवड़ा के पास हादसे में मृत महिला व उसकी तीनों बेटियों की पहचान हो गई है। महिला यूपी के बावली की रहने वाली थी। पति की सात महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी। तीनों बेटियों की परवरिश के लिए परिजनों ने देवर के साथ शादी करा दी थी। वह अपनी तीनों बेटियों के साथ भाई से पैसे लेने के लिए मिथली जा रही थी। खेवड़ा के पास रिश्तेदार से मिलने की वजह से ऑटो से उतरी थी। राई थाना पुलिस ने मां व दोनों बेटियों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घायल बेटी दीपांशी को भी उसके सौतेले पिता संजय को सौंप दिया है।
खेवड़ा के सीआरपीएफ कैंप के पास स्थित खेवड़ा कॉलोनी के निकट ट्रक की चपेट में आकर जान गंवाने वाली महिला की पहचान यूपी के बावली गांव फिलहाल दिल्ली के नरेला स्थित स्वतंत्र नगर निवासी पूनम के रूप में हुई है। पूनम स्वतंत्र नगर में अपने पति संजय, तीन बेटियों मीना, आरती व दिव्यांशी के साथ रहती थी। पति रिक्शा चलाते हैं।
पूनम शनिवार को अपनी तीनों बेटियों के साथ अपने रिश्ते में भाई कर्मबीर से पैसे लेने के लिए मिथली गांव जा रही थी। पूनम घर जाते हुए खेवड़ा कालोनी में अपने रिश्तेदार से मिलने ही जा रही थी। जब वह ऑटो से उतरकर जाने लगे तो हादसा हो गया। मीना और आरती की मौके पर मौत हो गई थी और पूनम ने पीजीआई ले जाते हुए दम तोड़ दिया था। पुलिस ने लोकेश के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.