दौंगड़ा अहीर में पीड़ित परिवार से मिले राव नरेंद्र सिंह
Type Here to Get Search Results !

दौंगड़ा अहीर में पीड़ित परिवार से मिले राव नरेंद्र सिंह

हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह रविवार को गांव दौंगड़ा अहीर पहुंचे व मृतक छात्रा सपना के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मौके पर ही परिवारजनों के सामने अलवर के सांसद महंत बालक नाथ व गाजियाबाद से समाजवादी पार्टी के विधायक जितेंद्र यादव से दूरभाष पर वार्तालाप की तथा इस घटना के बारे में ना केवल विस्तार से अवगत करवाया बल्कि दोषी पर कड़ी से कड़ी करवाई व तुरंत गिरफ्तारी की मांग भी की।

राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि दौंगड़ा अहीर की नाबालिग बेटी के साथ नोएडा के गुरुकुल में हुई दर्दनाक घटना बेहद शर्मनाक है। राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि एक ओर सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है। वहीं दूसरी ओर बेटियों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि दौंगड़ा अहीर की बेटी जो नोएडा गुरुकुल में पढ़ती थी, की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर पुलिस और गुरुकुल प्रशासन की मिलीभगत होने की शंका पैदा करती है।

बिना पोस्टमार्टम करवाए ही दाह संस्कार करवा दिया गया, ताकि सबूतों को मिटाया जा सके। सबूत मिटाने के बाद परिजनों को धमका कर भेज दिया। राव नरेंद्र सिंह ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग करते हुए कहा कि छात्रा सपना की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच सीबीआई से हो तभी सच्चाई सामने आ सकेगी। गुरुकुल संचालकों पर संदेह इसलिए किया जा रहा है क्योंकि आत्महत्या मामले में बिना पोस्टमार्टम करवाए दाह संस्कार नहीं करवाया जाता है।

पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाता है, लेकिन यहां तो परिजनों को मिलने तक नहीं दिया गया। इस अवसर पर उनके साथ सुमेर चेयरमैन बिहाली, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्ण राव, जयंत कुमार अटेली युवा कांग्रेस अध्यक्ष, अमित कुमार अटेली, कृष्ण नम्बरदार दौंगड़ा, मनोज शर्मा, मास्टर ओमप्रकाश कलवाड़ी व बीरसिंह कलवाड़ी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rao Narendra Singh met the victim's family in Dongra Ahir


from KAPS Krishna Pandit
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------