अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान एवं डीईआजी क्राइम ब्रांच सुखवीर का निधन, अंतिम संस्कार आज होगा
Type Here to Get Search Results !

अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान एवं डीईआजी क्राइम ब्रांच सुखवीर का निधन, अंतिम संस्कार आज होगा

अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान एवं डीआईजी क्राइम ब्रांच सुखबीर सिंह लोहचब किरमारा का बीमारी के चलते निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार गांव किरमारा में शनिवार को होगा। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान के निधन से किरमारा सहित आसपास के गांवों में दुख की लहर छाई है। अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुखबीर लोहचब के छोटे भाई सतबीर सिंह लोहचब ने बताया कि उनके बड़े भाई कुश्ती में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर चुके थे।

उनके तैयार किये गये दर्जनों पहलवान कुश्ती व कबड्डी में देश का नाम रोशन कर चुके हैं। सुखबीर सिंह इस समय गुड़गांव में डीआईजी क्राइम के पद पर मुधवन कार्यरत थे। लेकिन कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। किडनी की प्रॉब्लम के चलते शुक्रवार को उनका निधन हो गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
International wrestling wrestler and DIG crime branch Sukhvir dies, funeral to be held today


from KAPS Krishna Pandit
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------