जिले में राेज 1500 सैंपल लेने का लक्ष्य, जिसे पूरा करने के लिए सभी एसएमओ को कम से कम 200 सैंपल लेने होंगे
Type Here to Get Search Results !

जिले में राेज 1500 सैंपल लेने का लक्ष्य, जिसे पूरा करने के लिए सभी एसएमओ को कम से कम 200 सैंपल लेने होंगे

लघु सचिवालय में शुक्रवार काे जिला सभागार में आयाेजित काेविड नियंत्रण उपायाें की समीक्षा बैठक काे संबाेधित करते हुए मंडल आयुक्त विनय सिंह ने संवेदनशील क्षेत्राे व हाई रिस्क एरिया में काेराेना राेगियाें की पहचान के लिए अधिक से अधिक लाेगाें के सैंपल लेने के निर्देश दिए।

उन्हाेंने कहा कि जितनी ज्यादा टेस्टिंग हाेगी उतना ही जल्दी व प्रभावी तरीके से हाेगा। इस दाैरान उन्हाेंने जिले में काेविड मरीजाें के उपचार, सैंपलिंग, डेटा अपलाेड करने, मरीजाें की पहचान करने सहित काेराेना नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक उपायाें के संबंध में चर्चा की। इस दाैरान बैठक में उपायुक्त डाॅ. प्रियंका साेनी, एसपी गंगाराम पूनिया, हांसी पुलिस अधीक्षक लाेकेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, एसीयूटी अंकिता चाैधरी व डीएफओ सुनील कुमार माैजूद रहे।

इस दाैरान उपायुक्त ने बताया कि दो दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग के एसीएस राजीव अरोड़ा ने कोरोना नियंत्रण की समीक्षा के संबंध में जींद में आयोजित बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे। इन्हें जिले में लागू करने के लिए आईएएस व एचसीएस अधिकारियों को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है जोकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कामकाज में आने वाली समस्याओं का समाधान करवाएंगे।

हर सीएचसी पर कम से कम एक सैंपल क्लेक्शन सेंटर बनाने के निर्देश

बैठक के दाैरान जिले में हर राेज 1500 सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे पूरा करने के लिए सभी एसएमओ कम से कम 200 सैंपल लेने हाेंगे। वहीं सैंपलिंग कार्य के लिए प्रत्येक सीएचसी पर कम से कम एक सैंपल क्लेक्शन सेंटर बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सैंपल जांच के बाद पॉजिटिव व्यक्तियाें काे तुरंत काेविड अस्पताल में दाखिल करवाकर उनका समुचित इलाज किया जाएगा व उसके संपर्क में आने वाले व्यक्तियाें के भी सैंपल लिए जाएंगे।

रोगी का फाेन बंद तो पुलिस करेगी ट्रेस

सैंपलिंग के बाद अगर पाॅजिटिव रिपाेर्ट वाले किसी व्यक्ति का माेबाइल बंद मिलता है ताे संबंधित डीएसपी या पुलिस अधीक्षक काे इसकी सूचना देनी हाेगी। ताकि माेबाइल लाेकेशन के आधार पर उसे ट्रेस किया जा सके। वहीं इसके साथ बाहरी जिलाें या राज्याें से आने वाले व्यक्तियाें के भी सैंपल लिए जाएंगे।

मास्क न पहनने पर कटेगा चालान

बैठक के दाैरान मंडलायुक्त ने कहा कि नागरिक अस्पताल में वेंटिलेटर लगने की वजह से सभी मरीजाें काे अग्राेहा मेडिकल काॅलेज भेजने की बजाय कुछ मरीजाें का यही नागरिक अस्पताल में उपचार शुरू किया जाए ताकि संसाधनाें का उचित इस्तेमाल हाे सके। उन्हाेंने सभी अधिकारियाें काे निर्देश दिए कि मास्क न लगाने वाले व्यक्तियाें के चालान करे।

60 वर्ष या अधिक आयु के रोगी काे न करें हाेम आइसाेलेशन

बैठक में डीसी डॉ. प्रियंका साेनी ने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के काेराेना मरीजाें काे हाेम अाइसाेलेशन न करके काेविड अस्पताल में ही उनका इलाज किया जाए। बैठक में जिला परिषद की सीईओ शालिनी चेतल, हुडा के संपदा अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, हिसार एसडीएम राजेंद्र सिंह, बरवाला एसडीएम राजेश कुमार, हांसी एसडीएम बेलिना, सीटीएम अश्वीर सिंह, पीएमओ डॉ. गोविंद गुप्ता, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ, डीईओ अनिल शर्मा, निगम के ईओ अमन ढांडा, डिप्टी सीएमओ डॉ. जया गोयल सहित स्वास्थ्य टीम मौजूद रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोविड नियंत्रण की समीक्षा बैठक में मौजूद मंडल आयुक्त व अन्य।


from KAPS Krishna Pandit
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------