![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/22/8_1598038500.jpg)
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को अग्रोहा पहुंचकर शहीद सतपाल भाकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। शहीद के परिजनों से दु:ख की इस घड़ी में धीरज रखने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि शहीद सतपाल भाकर देश के लिए शहीद हुए है और देश के लिए शहादत देना गर्व की बात है।
परिजनों को सांत्वना देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि देश के लिए उन्होंने अपने लाल को खोया है। उन्होंने कहा कि उनके वीर पुत्र की शहादत पर हरियाणा समेत पूरा देश गर्व कर रहा है। गौरतलब है कि सन् 1988 में गांव भोडा होशनाक में जन्में सतपाल भाकर 15 अगस्त को लद्दाख में शहीद हुए थे। इस मौके पर जेजेपी के जिला अध्यक्ष जयपाल बांडाहेड़ी, हलकाध्यक्ष कैप्टन छाजू राम, राज्यमंत्री अनूप धानक के प्रतिनिधि के तौर पर उनके बेटे वीरेन अनूप धानक, एसडीएम राजेंद्र कुमार, डीएसपी अभिमन्यु, बीडीपीओ मनोज कुमार, सिल्क पुनिया, मा. बलराज सिंह, मेवा सिंह गोदारा, बबलू गोदारा, जापान सिंह नंबरदार आिद मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.