सीवरेज ओवरफ्लो और सड़क पर जलभराव होने से परेशान लोगों ने एक घंटे लगाया जाम
Type Here to Get Search Results !

सीवरेज ओवरफ्लो और सड़क पर जलभराव होने से परेशान लोगों ने एक घंटे लगाया जाम

सीवरेज और बरसात के जलभराव से परेशान शहरवासियों ने शुक्रवार को हिसार-सिवानी रोड जाम लगाकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शहरवासियों का आरोप है कि सीवरेज का ओवरफ्लो पानी उनके घरों में घुस रहा है। आरोप है कि जलभराव के कारण मकानों में दरार आ गई। समाधान नहीं होने पर उन्हें मजबूर होकर रोड जाम करना पड़ा। करीब एक घंटे तक लगे इस जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

नायाब तहसीलदार ने मौके पर आकर लोगों का शांत किया। जानकारी के अनुसार शनि मंदिर वाली गली में पिछले काफी समय से सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर जमा रहता है और बरसात के दिनों में यह मुख्य रास्ता ना केवल तालाब बन जाता है बल्कि बरसात का पानी लोगों के घरों में घुसकर मकान को भी कमजोर करने लग जाता है। वार्डवासी जयनारायण, राजेद्र, ताराचंद महिपाल, महिला स्मृति, संतोष ने बताया कि समस्या के समाधान की मांग कर चुके है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

इससे मजबूर होकर आज उन्हें हिसार-सिवानी रोड को जाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसी बीच भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गया लेकिन मौके पर प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं होने पर लोग जाम खोलने के लिए तैयार नहीं हुए। बाद में उपतहसीलदार कृष्ण कुमार, नपा प्रधान सुरेश खटक के अलावा जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए मौके का निरीक्षण किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सड़क पर जाम लगाते हुए शहरवासी। मौके पर मौजूद पुलिस बल।


from KAPS Krishna Pandit
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------