पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ रोहतक की भी यादें जुड़ी हुई हैं। वे 4 फरवरी 2010 को पहली बार एमडीयू में स्वराज सदन यानि चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट आफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज की नींव रखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान प्रणव दा तत्कालीन केंद्रीय वित्तमंत्री की भूमिका में थे।
उन्होंने अपने प्रेरणादायी भाषण में शिक्षा के जरिए सामाजिक-आर्थिक बदलाव की बात कही थी। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एक मजबूत और जीवंत अर्थव्यवस्था की नींव बनाती है। एमडीयू के निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने बताया कि पहली बार चौधरी रणबीर सिंह मेमोरियल लेक्चर देते हुए प्रणव मुखर्जी ने कहा कि विश्वविद्यालय शक्तिशाली, नवीन, गतिशील और भविष्य के नए विचारों के विकास का मंच है।
मुखर्जी ने उम्मीद जताई कि एमडीयू नई चुनौतियों को जन्म देगा और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित करेगा। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, तत्कालीन कुलपति प्रो. आरपी हुड्डा व अन्य भी मौजूद रहे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.