![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/25/49_1598311209.jpg)
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने सरकारी स्कूलों में बनाई जाने वाली फैमिली आईडी के कार्य को अध्यापकों पर थोपने का विरोध करने का फैसला किया है। जिला प्रधान साधुराम ने कहा कि कोरोना के इस नाजुक दौर में हमारा शिक्षक वर्ग संकट में है। शिक्षक का मूल कर्तव्य पढ़ाना है। जिसकी दूर-दूर तक कोई चर्चा ही नहीं है।
पढ़ने-लिखाने के काम की ओर किसी का ध्यान नहीं है, बेफिजूल रिपोर्ट बनाकर भेजने और वाहियात के कामों को जबरदस्ती शिक्षकों से करवाया जा रहा है। अभी परिवार पहचान पत्र बनाने का काम भी स्कूलों पर जबरन थोप दिया गया है, जबकि यह कार्य 100 प्रतिशत गैर-शैक्षणिक है और इस कार्य को करने के लिए एक स्वतंत्र विभाग पहले से मौजूद है।
राज्य सरकार के पास ग्राम सचिव और पटवारी हैं जो इस कार्य को करने के लिए प्राथमिक रूप से उत्तरदायी हैं। जमीन का विवरण, आय का विवरण आदि विवरण को सत्यापित करने के लिए यही अधिकृत हैं और इन्हीं के पास रिकॉर्ड उपलब्ध है। इस कार्य को ऑनलाइन करने के लिए ई दिशा केंद्र, संचालक या कोई भी इच्छुक व्यक्ति कर सकता है परंतु स्कूलों में यह कार्य जबरन थाेपा दिया गया है, जो कि पूर्णतया गलत है।
राज्य ऑडिटर वेदपाल रिढाल ने कहा कि जब निदेशालय भी कोरोना जैसी महामारी की वजह से बंद कर दिया जाता है। जहां पर सेनिटाइजेशन और अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं तो फिर स्कूलों में ऐसा खतरा क्यों मोल लिया जा रहा है। इस मौके पर भूप सिंह वर्मा, संजीव सिंगला, महेंद्र गौतम, सत्येंद्र कुमार, रोहतास आसन, शमशेर कौशिक, रोहतास सरोहा, सतबीर गहलोत मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.