![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/21/15_1597965174.jpg)
अंसल में सफाई, सुरक्षा, हाउस कीपिंग व बिजली संबंधी सेवाएं ठप हो गई हैं। यहां पर ये सब सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाले सभी कर्मचारी 3 माह से वेतन नहीं मिलने के विरोध में हड़ताल पर बैठ गए हैं। अंसल परिसर स्थित एसएफएमएल कंपनी के कार्यालय के गेट पर गुरुवार को ताला लगा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। कर्मचारियों की चेतावनी है कि वेतन समेत अन्य मांगे पूरी नहीं होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
कर्मचारियों का प्रदर्शन शुरू होने के साथ ही यहां के निवासियों को मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं बंद हो गई। कर्मचारियों का कहना है कि जब कंपनी अंसल के हर घर से मरम्मत चार्ज वसूल रही है तो हमें वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा। कंपनी के खाते में जमा होने वाले चेक अंसल आरडब्ल्यूए ने रोके तो उनके खिलाफ पुलिस केस करवाने के लिए कंपनी अधिकारी पुलिस थाने में पहुंच गए। हमारा वेतन 3 माह से कंपनी रोके बैठी हैं, इसके खिलाफ भी तो कार्रवाई होनी चाहिए।
कर्मचारी बोले-अंसल के परिवार हमारे भरोसे हैं और हमें कौन संभाले
सुपरवाइजर रविंद्र अहलावत, कर्मबीर, सचिन, शोकी, वीरेंद्र, सतपाल, कुलदीप, विजय कुमार, अंकुश, राजेंद्र कुमार, विजय तिवारी, अंकित, प्रवीन, आजाद, प्रदीप, मिनाक्षी, रानी, सुनीता, बबीता, राधा व मीना ने कहा कि हमारे 3 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण हमारे घर का चुल्हा सही ढंग से नहीं चल रहा है। 3 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण बहुत ही परेशानी हो रही है। यह मजबूरी कंपनी अधिकारियाें का समझनी चाहिए।
ये कर्मचारी बैठे हड़ताल पर
एसएफएमएल के अधीन काम करने वाले 46 सुरक्षा गार्ड, 23 हाउस किपिंग वाले, 6 इलेक्ट्रिशियन व 23 सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
2 दिन में जारी हो जाएगा वेतन : एजीएम
कर्मचारियों का रुका हुआ वेतन 2 दिन के भीतर जारी कर दिया जाएगा। कुछ मजबूरियां होने के कारण वेतन जारी होने में देरी हुई है। हम सभी की मजबूरी समझते हैं, क्योंकि हम सब एक परिवार हैं। कर्मचारियों से अपील है कि नियमित काम करते रहें। उनकी सभी मांगे पूरी होंगी।
रमेश कुमार भारद्वाज, एजीएम, एसएफएमएल।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.