![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/29/orig_5_1598724692.jpg)
कारोबारी रघुनाथ उर्फ रघु मर्डर केस में पुलिस को कई क्लियर सीसीटीवी फुटेज मिली है जिससे वारदात में जांच की सूई कुरुक्षेत्र के एक गांव निवासी राजन और लाडवा व कुरुक्षेत्र एरिया के बदमाशों से जुड़े फर्कपुर एरिया के कुछ युवकों पर जाकर टिक गई है। क्योंकि वारदात में लोकल बदमाश भी शामिल रहा है। तभी बदमाशों को रघु के घर का पता चल पाया था। वहीं राजन गैंग शक के दायरे में इसलिए भी आया है कि जिस गैंग से काला राणा जुड़ा था, उसी से राजन जुड़ा है। दो साल पहले जिमखाना क्लब में सीए पंकज मलिक से गन पॉइंट पर कार लूटने की वारदात में राजन का नाम आया था।
पुलिस उस वारदात में काला राणा के छोटे भाई के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन दो युवकों के साथ मिलकर काला के भाई ने पूर्व विधायक के भतीजे पर गोलियां भी चलाई थी लेकिन गन पॉइंट पर सीए की कार लूटने के मामले में राजन को आज तक पुलिस नहीं पकड़ पाई। कार लूटने में शामिल बदमाशों के इस वारदात में शामिल होने का शक जताया जा रहा है। रघु के परिवार के लोगों का काला राणा का नाम लेना और पुलिस की जांच की सूई कार लूट गैंग तक पहुंचना कहीं न कहीं शक सही साबित होता दिख रहा है। हालांकि अभी पुलिस जांच की बात कह रही है।
पुलिस इसमें प्राॅपर्टी, सट्टा कारोबार के एंगल से भी जांच कर रही है। रघु की बहुत से लोगों से दुश्मनी बताई जाती है। गैंगस्टर काला राणा के करीबियों का कहना है कि इस वारदात में वह शामिल नहीं है। उसका नाम लेकर वारदात किसी और ने की है। काला विदेश में है। उधर, सीसीटीवी में सामने आ रहा है कि बदमाश दो नहीं, चार थे। दो बाइक पर आए थे। रघु के परिजनों ने कहा कि सीसीटीवी में बदमाशों की पहचान हो रही है। सीआईए वन इंचार्ज राकेश मटौरिया ने बताया कि उनकी टीम लगातार इस मामले में जांच कर रही है।
फिलहाल यह क्लियर नहीं कहा जा सकता कि वारदात में राजन शामिल है। यह बात बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद ही क्लियर होगी। सीसीटीवी में बदमाश 4 दिख रहे, एक बाइक पर दो ने बैक बैग ले रखा, जिससे वे प्रोफेशनल मार्केटिंग एग्जीक्युटिव लग रहे| पुलिस ने वारदात के बाद आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी खंगाले। इसमें एक फुटेज में सामने आ रहा है कि गोली मारकर जब बदमाश भाग रहे थे तो रास्ते में सड़क किनारे दो युवक पहले से रेसर बाइक पर खड़े थे। दोनों ने हेलमेट डाला हुआ था और बैक बैग उन पर था जिसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि वे बदमाश हैं। गोली मारकर भागते समय बदमाशों ने उन्हें कुछ इशारा भी किया। इसके बाद आगे जाकर गोली मारने वाले बाइक पर बैठकर फरार हो गए। इस तरह से वारदात में चार लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है।
पैनल ने किया पोस्टमार्टम
रघु के शव का शनिवार को डॉक्टर सुविधा, डॉक्टर पारस और डॉक्टर सुनील कुमार के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। शव का एक्सरे कराया गया ताकि यह पता चल सके कि गोली शरीर में कहां-कहां पर फंसी है। दो घंटे से ज्यादा पोस्टमार्टम चला क्योंकि डॉक्टर को शरीर में फंसी गोलियां निकालनी थी। पोस्टमार्टम के दौरान रघु के शव से तीन गोलियां निकली। वहीं दो जगह छर्रे लगे हुए थे। उधर परिवार ने मांग की है कि आरोपियों की क्लियर फुटेज पुलिस के पास आ गई है इसलिए जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए। रघु के परिवार ने सुरक्षा की भी मांग की है। उनकी मांग है कि पुलिस उन्हें सुरक्षा दे क्योंकि बदमाश उन्हें भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
खुद को पुलिसकर्मी बताकर घर गए थे, रघु नहीं मिला तो शोरूम में मारी थी गोलियां
कृष्णा कॉलोनी निवासी रघुनाथ उर्फ रघु शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे अमर मार्केट के पास अपने श्री गणपति विजन शोरूम पर थे। वहां दो बदमाश आए और उन्हें गोलियां मारकर फरार हो गए थे। रघु की मौत हो गई थी। तब उनकी पत्नी पुष्पलत्ता ने बताया था कि उनके पति से फिरौती मांगी जा रही थी। तीन चार माह से ऐसा हो रहा था। उनके पति ने पुलिस को इस बारे में बताया भी था। शुक्रवार को रघु को गोलियां मारने के लिए बदमाश उनके घर पर भी आए थे। तब बदमाशों ने खुद को पुलिस से बताया था। कुछ देर बाद वे ही बदमाश शोरूम पर गए और वहां रघु की हत्या कर दी थी। गांधी नगर थाना पुलिस ने इस मामले में रघु के शोरूम के सेल्समैन गुलशन की शिकायत पर अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया हुआ है। एसपी कमलदीप गोयल ने इस मामले में चार टीमें लगाई हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.