दुकानदार की रुमाल से गला घोंट हत्या पैर रस्सी से बांधकर शव खेत में फेंका
Type Here to Get Search Results !

दुकानदार की रुमाल से गला घोंट हत्या पैर रस्सी से बांधकर शव खेत में फेंका

गांव नवा शहर निवासी तेजपाल की हत्या कर शव बड़ी पाबनी के पास खेतों में फेंक दिया गया। उसके गले पर रुमाल बंधा था और पैर रस्सी से बांधे हुए थे जिसे देखकर लग रहा था कि उसके रुमाल से गला घोंटकर हत्या की गई और बाद में शव ठिकाने लगाया गया। हालांकि उसके शरीर पर कोई गंभीर चोट नहीं मिली। सुबह छह बजे तक राहगीरों ने शव सड़क किनारे खेतों में देखा तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त कराई। परिजनों ने किसी पर हत्या का शक नहीं जताया लेकिन शक के घेरे में तेजपाल का ही एक दोस्त है। तेजपाल और उसका दोस्त छोटी पाबनी में चिकन की दुकान चलाते थे। पुलिस ने उसे थाने में पूछताछ भी की। हालांकि अभी इस मामले में क्लियर नहीं हो पाया कि हत्या किसने और क्यों की। मृतक की जेब से उसका पर्स और मोबाइल भी मिला है। इससे यह भी नहीं लगता कि लूट के इरादे से हत्या की गई है। तेजपाल की नवंबर 2019 में शादी हुई थी। फिलहाल उनके पास कोई बच्चा नहीं था।

हमने कई बार फोन किया, लेकिन रिसीव नहीं किया, सोचा रिश्तेदारी में गया होगा| राम अवतार ने बताया कि उसका भाई तेजपाल रात को घर नहीं आया। वह अक्सर नौ से दस बजे के बीच घर आ जाता था। इस पर उसने उसके पास कई कॉल किए लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। इस पर उन्होंने सोचा कि रिश्तेदारी में चला गया होगा लेकिन वह रिश्तेदारी में भी नहीं गया। सुबह गांव के कुछ लोग जगाधरी फैक्टरी में काम पर जा रहे थे। उन्होंने बड़ी पाबनी के पास सड़क किनारे लोगों की भीड़ और पुलिस देखी।

वहां पर वे रुके तो एक शव पड़ा था। उन्होंने शव को पहचान लिया कि वह तेजपाल का है। इसके बाद उन्हें सूचना दी। इस पर वे वहां पर पहुंचे। परिवार ने किसी पर शक नहीं जताया, हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी| छप्पर थाना के एसएचओ बलराज सिंह ने बताया कि तेजपाल की मौत के मामले में परिवार ने किसी पर कोई शक नहीं जताया। लेकिन हालात से पता चलता है कि उसकी हत्या की गई इसलिए इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है।

दोस्त के साथ मिलकर की थी दुकान, दोस्त बोला, वह तो जल्दी घर चला गया था
तेजपाल ने 8 दिन पहले ही छोटी पाबनी में चिकन की दुकान की थी। उसने यह दुकान अपने एक दोस्त के साथ मिलकर की थी। जब शनिवार सुबह तेजपाल का शव खेतों में मिला तो सबसे पहले इसे लेकर उसके दोस्त से ही पूछताछ की गई। इस पर उसने बताया कि वह तो शुक्रवार को जल्दी घर चला गया था। इस दौरान पुलिस ने भी तेजपाल के दोस्त से पूछताछ की लेकिन फिलहाल कुछ क्लियर नहीं हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shopkeeper's handkerchief was strangled to death by tying a leg with a rope and throwing the dead body into the field


from KAPS Krishna Pandit
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------