![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/21/18_1597965934.jpg)
समालखा खंड के गांव गढ़ी त्यागान में पिछले कुछ दिनों से जोहड़ का गंदा पानी गांव की गलियों और ग्रामीणों के घरों में भरा है। जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी देते हुए गांव के धर्मबीर छौक्कर, सुरेश, राम कुमार, नशा, रजनीश, सुखबीर, मुकेश, शेर सिंह, प्रमोद, महिपाल आदि ने बताया जोहड़ के ओवरफ्लो से गांव की गलियों और घरों में जोहड़ का गंदा पानी भरा हुआ है। जिसके कारण बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। इन्होंने बताया गांव के सरपंच व प्रशासन को जोहड़ के गंदे पानी के बारे में अवगत कराया गया। बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते ग्रामीणों ने सीएम विंडो पर शिकायत दी है।
मामले में गांव के सरपंच सुभाष छौक्कर ने बताया गांव में पानी निकासी के लिए जगह नहीं है। उन्होंने बताया मनरेगा के तहत जोहड़ की खुदाई होनी थी। मगर कोरोना के चलते कुछ नहीं हो पाया। सरकार को गांव से पाइप लाइन बिछवा कर गांव से बाहर पानी निकालने का प्रपोजल बना कर भेजा हुआ है।
दूसरे दिन भी पुल के नीचे भरा बारिश का पानी
समालखा | पुल के नीचे बरसात का पानी भरा है। निकासी को लेकर किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण शहरवासियों में रोष पनप रहा है। राजेश, अमित, नीरज, अजित, मनोज, राजेंद्र, जितेंद्र, नरेंद्र आदि ने बताया बरसात के बाद कई दिनों तक पुल के नीचे पानी भरा रहता है। जिसके चलते दो पहिया वाहन चालकों और आमजान को निकलने में परेशानी हो रही है। नपा सचिव राकेश कादयान ने कहा पुल के नीचे की जगह नपा में नहीं आती है। यह जगह नेशनल हाईवे की है। उनको ही बरसात के पानी की निकासी का समाधान करना चाहिए ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.