![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/29/3_1598723239.jpg)
पिछले 3 दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण की स्पीड काफी तेज हो गई है। अब एंटीजन टेस्ट में काफी लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। जिले में शनिवार को कोरोना के 65 पॉजिटिव केस आए। इनमें एक सीआईडी कर्मी, अस्पताल का कर्मचारी, एक राष्ट्रीय समाचार पत्र का पत्रकार, एक प्राइवेट स्कूल के 2 शिक्षक, अर्बन एस्टेट में रहने वाले 3 व्यक्ति, रामराय गेट का एक युवक, रोहतक रोड के दो व्यक्ति, हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी, अमरेहड़ी का युवक शामिल हैं।
जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 737 पहुंच गई है, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 279 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण की स्पीड कितनी तेज हुई है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले में पिछले तीन दिनों के अंदर कुल 159 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सीआईडी कर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीआईडी कर्मियों के शनिवार को ही सैंपल लिए।
जिले में अगस्त में कोरोना संक्रमण की स्पीड काफी बढ़ी है। 1 अगस्त से 29 तक जिले में 434 केस सामने आए हैं। इससे पहले 303 पॉजिटिव केस आने में 122 दिन का समय लगा था। जिले में अगस्त में केसों की संख्या में इजाफा होने का बड़ा कारण सैंपलिंग में बढ़ोतरी होना है। जिले में करीब 10 दिनों से सैंपलिंग में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले रोजाना 200 से 300 ही सैंपल लिए जाते थे लेकिन अब 1 हजार सैंपल लिए जा रहे हैं।
जिले में धारा 144 लागू, गोगामेड़ी मेले पर प्रतिबंध
डीसी डाॅ. आदित्य दहिया ने जिले में कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए शनिवार को धारा 144 लागू कर दी है। जिले में 20 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर अब प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई इसका कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ डीसी ने कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं। इसी तरह डीसी ने गोगामेड़ी मंदिर में 31 को लगने वाले मेले पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.