इस महीने सातवीं बार एक दिन में 60 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले, रिकवरी रेट 80.51 फीसदी, कुल संक्रमित 2982 और स्वस्थ हुए 2401
Type Here to Get Search Results !

इस महीने सातवीं बार एक दिन में 60 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले, रिकवरी रेट 80.51 फीसदी, कुल संक्रमित 2982 और स्वस्थ हुए 2401

जिले में अब तक पहली बार रविवार को सर्वाधिक 73 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। अगस्त में सातवीं बार 60 से ज्यादा काेराेना संक्रमित मिले। संक्रमित मरीजों की सूची में पीजीआई के गायनी विभाग की एचओडी, 3 चिकित्सक, 3 स्टाफ नर्स और शक्ति नगर निवासी गिफ्ट शॉप संचालक व उनके परिवार के 2 सदस्य, असिस्टेंट प्रोफेसर, बैंक कर्मी, एनेस्थीसिया विभाग में कार्यरत इलेक्ट्रीशियन, कोर्ट में संचालित टी स्टाल संचालक, दो प्रॉपर्टी डीलर, इंटीरियर डिजायनर, हेयर सैलून का कर्मचारी, पोस्टमैन, पंचायत विभाग का जेई सहित बुजुर्ग और घरेलू महिलाएं शामिल हैं। राहत की बात यह है कि जिले में रविवार को 73 केस मिलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने 90 मरीजों को स्वस्थ पाए जाने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया।

कोरोना पाॅजिटिवटी रेट 3.9 फीसदी पहुंचा

जिले में कोविड 19 पॉजिटिवटी रेट 3.9 फीसदी दर्ज किया गया है तो वहीं कोरोना रिकवरी रेट भी बढ़कर 80.51 फीसदी पर पहुंच गया है। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2982 पर पहुंच गया है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2401 हो चुकी है। जिले में 549 एक्टिव केस के मरीज होम आइसोलेशन और पीजीआई के आइसोलेशन वार्ड में हैं। सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने बताया कि जिले में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
For the seventh time this month, more than 60 corona patients were found in a single day, recovery rate 80.51 percent, total 2982 infected and 2401 healthy


from KAPS Krishna Pandit
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------