240 ट्रैक्टरों में भिवानी कूच कर रहे 20 गांवों के किसानों को प्रशासन ने देवसर में रोका, छह दिन में काम शुरू करने का आश्वासन देकर लौटाया
Type Here to Get Search Results !

240 ट्रैक्टरों में भिवानी कूच कर रहे 20 गांवों के किसानों को प्रशासन ने देवसर में रोका, छह दिन में काम शुरू करने का आश्वासन देकर लौटाया

कैरू माइनर व माहू रजबाहे पर पाइन लाइन डालने की मांग को लेकर किसान क्रांति कुनबे के बैनर तले सोमवार को 240 ट्रैक्टरों में सवार 20 गांवों के किसानों ने ढाणी माहू से भिवानी के लिए कूच किया, लेकिन पुलिस व प्रशासन ने ट्रैक्टरों में सवार किसानों को गांव देवसर में ही रोक लिया।

पहले से मौके पर मौजूद एसडीएम महेश कुमार व सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने गांव देवसर में ही सरकारी स्कूल में बैठक कर किसानों से बातचीत की और किसानों को भराेसा दिलाया कि 6 सितंबर से ढाणी माहू रजबाहे व 8 सितंबर को कैरू माइनर से पाइन लाइन डालने का कार्य हर हाल में शुरू करवा दिया जाएगा।

अधिकारियों के आश्वासन से संतुष्ट किसान वापस लौट गए। हालांकि दोनों स्थानों पर किसानों का धरना जारी रहेगा। किसान क्रांति कुनबे की पूर्व घोषणा के अनुसार ट्रैक्टरों में सवार सैकड़ों किसान ढाणी माहू से भिवानी लघु सचिवालय के लिए रवाना हुए।

हालांकि सोमवार को तोशाम के एसडीएम मनीष ने ढाणी माहू में चल रहे किसानों के धरना स्थल पर पहुंचकर आश्वासन दिया उनकी मांगों को पूरा करवाया जाएगा और वे भिवानी कूच न करें। लेकिन सुबह 10 बजे किसानों ने भिवानी लघु सचिवालय के लिए कूच किया तो उन्हें रास्ते में रोक लिया गया।

किसान क्रांति कुनबे के संयोजन सुशील वर्मा ने बताया कि एसडीएम व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर पांच दिन का समय दिया गया है। ढाणी माहू व कैरू में किसानों का धरना पहले की तरह ही चलता रहेगा। अगर 6 सितंबर से कार्य शुरू नहीं किया गया तो हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर में सवार होकर चंडीगढ़ पहुंचेंगे।

विरोध करने वाले किसानों को दिया था 10 दिन का समय

एसडीएम महेश कुमार ने किसानों को भरोसा दिलाया कि कैरू माइनर और ढाणी माहू रजबाहे पर पाइप लाइन डालने का कार्य हर हाल में करवाया जाएगा। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता ने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं उनको 26 अगस्त को सिंचाई विभाग की तरफ से लिखित में 10 दिन का समय दिया गया था।

इसलिए वे चाहकर 6 सितंबर से पहले पाइप लाइन का कार्य शुरू नहीं करवा सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि 6 सितंबर को हर हाल में ढाणी माहू रजबाहे पर पाइन लाइन का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा और आठ सितंबर को कैरू माइनर पर पाइप लाइन का कार्य शुरू होगा। अधिकारियों के आश्वासन पर किसान संतुष्ट होकर लौट गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The administration stopped the farmers of 20 villages traveling in Bhiwani in 240 tractors at Devsar, returned with the assurance of starting work in six days.


from KAPS Krishna Pandit
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------