आदमपुर मेन बाजार और रेलवे स्टेशन के पीछे गली में सीवर पाइप लाइन डेमेज होने से पिछले कई माह से जहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के चलते जहां दो बार रेलवे की दीवार गिर चुकी है वहीं अब सड़क जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा लाइन डेमेज होने से कारण गली को बंद कर दिया गया ताकि वहां से वाहनों का आना-जाना ना हो। मंगलवार को गली निवासियों ने एकत्रित होकर जनस्वास्थ्य विभाग के प्रति रोष जताया और प्रदेश की भाजपा सरकार पर आदमपुर से राजनीतिक भेदभाव करने का आरोप लगाया।
गली में रोष प्रदर्शन कर रहे पूर्व पंचायत सदस्य प्रवीण शर्मा, भ्रष्टाचार विरोध एवं सामाजिक संगठन के युवा प्रदेशाध्यक्ष संजय सोनी, महेंद्र वर्मा, कमल सोनी, प्रिंस ब्रेन, भगतसिंह, देवीलाल सहित महिलाओं ने बताया कि पिछले करीब दो माह में दो बार रेलवे की दीवार गिर चुकी है और पिछले करीब 1 सप्ताह से अब विभाग ने गली को बंद कर दिया है जिसके कारण उनका घरों में जाना भी दूभर हो गया है।
जनस्वास्थ्य विभाग आदमपुर के उपमंडल अभियंता दीपक रेवड़ी ने कहा कि उनके पास आदमपुर का एडिशनल चार्ज है। इस कार्य के लिए लगभग 1 करोड़ की अनुमानित राशि का प्रपोजल बनाकर मार्केटिंग बोर्ड को पत्र लिखा गया है कि वे यह राशि जमा करवाये। जैसे ही पैसे जमा होंगे टैंडर की प्रक्रिया करवा कर कार्य जल्दी से जल्दी से पूर्ण करवा दिया जायेगा। यह लाइन जब करीब 30-35 साल पूर्व डाली गई थी तब यह क्षेत्र मार्केट कमेटी के अंदर आता था जिसके चलते अब यह राशि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा जारी की जायेगी। वहीं लाइन धंसने के कारण गंदे पानी की निकासी के लिए विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी है एवं गली को सुरक्षा के मद्देनजर बंद किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hLk2uk
Please do not enter any spam link in the comment box.