एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर दूसरों के बैंक खातों से नकदी निकालने में एक और आरोपी रवि को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पहले गिरफ्तार किए गए शातिर अनिल का साथी है। अदालत ने पूछताछ के लिए उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रवि जींद जिला के गांव धमतान साहिब का रहने वाला है। इसे भी किला बाजार पुलिस चौकी के एसची जगदीप कुमार ने गिरफ्तार किया। वह अनिल के सात मिलकर एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर लोगों से ठगी करता था।
रवि ने अनिल के साथ मिलकर कई भोले-भाले लोगों को एटीएम बूथ पर मदद करने के बहाने ठगा। अनिल को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। रवि को धमतान साहिब से गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया। अदालत ने पूछताछ के लिए उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान रवि से नकदी रिकवरी की जाएगी, जिसे उसने लोगों के बैंक खातों से फ्राड करके निकलवाई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P1h7BD
Please do not enter any spam link in the comment box.