मंगलवार को राजस्थान से टिड्डियाें के दल से बिखर कर एक दल हरियाणा की सीमा से सटे सरसाना, बासड़ा, गावड़, गोरछी के खेतों में पहुंच गया। इलाके में टीड्डी आने की सूचना पर किसानों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद लोग घरों से खेतों में पहुंच गए और थाली, पिपे, ड्रम, पटाखे बजाने शुरू कर दिए। सीमावर्ती क्षेत्र में टिड्डियाें का दल बिखर जाने के कारण ये हवा के रुख के अनुसार कभी राजस्थान तो कभी जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में विचरण कर रही हैं।
सूचना मिलने पर डीडीए डॉ. विनोद फोगाट, डॉ. पवन ढींगड़ा, खंड कृषि अधिकारी डॉ. राजेंद्र श्योराण, एडीओ राकेश रोहिला, रूपेश श्योराण, विजय कुमार, तहसीलदार जयवीर सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना था कि यह राजस्थान से किसी बड़े दल से बिखरा हुआ छोटा दल है जो हवा के रुख के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र में घुसा है। इसके साथ ही इस दल से बिखर कर कुछ टीड्डी गोरछी गांव से होते हुए पनिहर, भेरिया और रावलवास तक पहुंच गई जहां से लोगों ने तेज आवाज के उपकरणों के माध्यम से खदेड़ दिया। देर शाम तक बॉर्डर क्षेत्र में टिड्डियाें के छोटे-छोटे दल कभी जिले के सीमावर्ती खेतों तो कभी राजस्थान में घुसती हुई नजर आई। विभाग के अधिकारी क्षेत्र में इन पर पूरी तरह नजर बनाए हैं। डीडीए डॉ. विनोद फोगाट ने बताया कि विभाग की ओर से पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39Be0cR
Please do not enter any spam link in the comment box.