![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/31/orig_4_1596219591.jpg)
फर्जी आरसी की चोरी वाली लग्जरी गाड़ियां रखने के मामले में गुरुग्राम एसटीएफ का रुख अब जिले के क्रेशर जोन की तरफ हो गया है। एसटीएफ रैकेट सरगना अमित महम की निशानदेही पर एसटीएफ शहर के रोहतक रोड निवासी एक युवक को चोरी की क्रेटा कार सहित दबोचा है। दबोचे गए आरोपी ने क्रेशर जाेन से एक फोर्च्यूनर व एक ब्रेजा गाड़ी बरामद करवाई है।
जबकि तीन गाड़ियां और भी क्रेशर जोन से ही बरामद होनी हैं। एसटीएफ शुरूआत में ही क्रेशर जोन के अंदर करीब 300 चोरी के वाहन होने की बात कह चुकी है। ऐसे में नई परतें खुलते देख एसटीएफ अब दोबारा अमित महम को प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर आएगी। जिसके बाद जिले से और भी चोरी की गाड़ियां बेचने वाले दबोचे जा सकते हैं।
डिस्कस थ्रो खेलते हुए दोनों में हुई थी दोस्ती
एसटीएफ के अनुसार अमित महम डिस्कस थ्रो का खिलाड़ी था और धर्मबीर सिंह भी डिस्कस थ्रो ही खेलता है। इसी खेल के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी और एक दूसरे के काफी करीब आ गए। इसके बाद पिछले डेढ़ वर्ष से धर्मबीर अपने दोस्त अमित महम के कारोबार में मिल गया था। अक्सर जो भी चोरी की गाड़ी खरीदनी हो या बेचनी हो उसमें धर्मबीर साथ ही रहता था।
दो गाड़ियाें की आरसी अपने नाम करवा कर बेची
शहर के रोहतक रोड निवासी धर्मबीर सिंह ने चोरी की ब्रेजा व फोर्च्यूनर गाड़ी की फर्जी आरसी बनवाते हुए अपनी खुद की आईडी लगाई थी। महम ऑथोरिटी से धर्मबीर ने दोनों गाड़ियों की फर्जी आरसी बनवा कर बेची थी। वहीं इसके अलावा तीन अन्य गाड़ियों की किसी अंजान की आईडी से फर्जी आरसी तैयार करवा कर बेची थी।
4 अगस्त को दोबारा वारंट पर लिया जाएगा अमित
गुुरुग्राम एसटीएफ ने 20 जुलाई को चार दिन के लिए अमित महम को प्रोडेक्शन वारंट पर लिया था। जिससे पूछताछ में ही काफी कुछ खुलासे हुए थे। इसके बाद ही पुलिस ने दादरी निवासी धर्मबीर को दबोचा था। वहीं अमित से पूछताछ के बाद लग्जरी कार चोरी करने वाले गिरोह का भी सुराग लग चुका है। वहीं एसटीएफ 4 अगस्त को दोबारा से अमित महम को प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर आएगी।
5 गाड़ियां बेचना कबूला, और होगी बरामदगी
एसटीएफ ने क्रेशर जोन के एक ठेकेदार से एक महीना पहले ही चोरी की फोर्च्यूनर गाड़ी बरामद की थी। यह गाड़ी उसे अमित महम ने ही बेची थी। वहीं चार दिन पहले ही एसटीएफ ने शहर के रोहतक रोड निवासी धर्मबीर सिंह को दबोचा था। जिससे पूछताछ की तो पता चला कि उसने अमित महम के साथ मिलकर जिले में 5 चोरी की गाड़ियां बेची हैं। इसी आधार पर एसटीएफ ने क्रेशर ठेकेदार कर्मबीर से दो गाड़ियां ब्रेजा व फोर्च्यूनर रिकवर की हैं। जिन्हें स्कैनिंग के लिए कंपनी में भेजा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xf7ELr
Please do not enter any spam link in the comment box.