जिले में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में ओपीडी की जांच से पहले रोगी की कोरोना जांच को अनिवार्य कर दिया गया है। इसका उद्देेश्य यही है कि कोरोना संक्रमित कोई व्यक्ति पाया जाता है तो उसका समय पर उपचार हो जाए और वह जल्दी स्वस्थ हो।
शुक्रवार को कैंप कार्यालय में उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में यह निर्णय लिया गया। कोविड की रोकथाम के लिए आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि गांवों में आंगनबाडी वर्कर, आशा वर्कर व एएनएम उन लोगों पर निगरानी रखेंगी, जो खांसी, जुकाम, बुखार आदि से पीडि़त हैं ऐसे लोगों की सूची बनाकर स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाए, जिससे कि उनकी कोरोना जांच हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार ने अब कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाने पर बल दिया हुआ है। इसका उद्देश्य है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से पहले ही रोगी का उपचार कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिला में स्वास्थ्य विभाग के रैपिड टेस्ट के लिए किट आ चुकी हैं। इसलिए हर सीएचसी व पीएचसी, सामान्य अस्पताल और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसमें सभी नागरिक सहयोग देंगे। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट 15-20 मिनट में ही आ जाती है।
उन्होंने कहा कि गांवों में मुनादी करवाई जाएगी कि कोरोना के लक्षण किसी व्यक्ति में दिखाई दें तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच करवा ले। कोविड को रोकने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों को जागरूकता से कार्य करना होगा। जिला में संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जांच कम रही तो अचानक संक्रमित रोगियों की संख्या में भारी इजाफा हो सकता है। उन्होंने दादरी के एसडीएम डाॅ. विरेंद्र सिंह, बाढड़ा के एसडीएम प्रीतपाल सिंह व नगराधीश सुरेश कुमार को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण करें।
इस अवसर पर नगराधीश सुरेश कुमार, उप सिविल सर्जन डाॅ. चंचल, डाॅ. संजय गुप्ता, डाॅ. संदीप सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता सहारण, डाॅ. टीकाराम, डाॅ. दीपक, डाॅ. अभिषेक, डाॅ. अनीता सांगवान, डाॅ. अनु, निशा इत्यादि उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CYaqOo
Please do not enter any spam link in the comment box.