![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/31/3_1596219220.jpg)
हर वर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन के बीच स्नेह और प्रेम का प्रतीक है। इस बार तीन अगस्त को रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा। मार्केट में भाई-बहन के इस खास पर्व की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। भाई की कलाई पर प्यार का धागा बांधने के लिए बहनें खरीदारी कर रही हैं।
इस बार मार्केट में डिजाइनर राखियों की भरमार है। भाई और भाभी के लिए एक जैसी डिजाइनर और लुंबा राखी मिल रही है। इन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं। मार्केट में डिजाइनर राखियाें व गोल्ड की तुलना में स्टोन लगी चांदी की राखियों की भी अच्छी डिमांड है।
सोना-चांदी की डिजाइनर राखियां माैजूद : रक्षाबंधन पर्व को लेकर सर्राफ बाजार में सोना-चांदी की कई डिजाइनर राखियां आई हैं, पर चांदी से बनी राखियों की बिक्री ज्यादा हैं। चांदी की राखियों की शुरुआत 500 रुपये से शुरू होती है। बाजार में जरकन, मीना व स्टोन में चांदी की सुंदर राखियां आई हुई है। रुद्राक्ष ब्रेसलेट की भी डिमांड ज्यादा है।
जानिए... राखी का शुभ मुहुर्त : जोगीवाला शिव मंदिर महंत वेदनाथ महाराज ने बताया कि ज्योतिष शास्त्रानुसार श्रवण नक्षत्र के सुखद संयोग में राखी बांधना एवं बंधवाना मंगलकारी माना गया है। श्रावणी पूर्णिमा को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र प्रात: 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। उसके उपरांत श्रवण नक्षत्र का आरंभ हो जाएगा जो आगामी दिन सुबह तक जारी रहेगा। इसके अलावा विशेष अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:05 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।
बच्चों को भा रहीं कार्टून वाली राखियां
छोटे बच्चों को कार्टून वाली राखी पसंद आ रही है। बाजार में छोटा भीम, मिकी माउस, टेडी बीयर पूसी डिजाइन में राखी मिल रही हैं। इनकी कीमत 50 रुपये से शुरू है। छाेटे बच्चाें के लिए बैटरी वाली राखी भी है जिसका बटन ऑन करते ही लाइट जलने लगेगी। इसके अलावा रोली और चावल का भी अलग से पैकेट मिल रहा है। इसकी कीमत 10-20 रुपये है।
वहीं अगर आपको भाई-भाभी के लिए एक जैसी स्पेशल राखी चाहिए तो लुंबा राखी बेहद खास है। बहनाें की इस तरह की राखी की मांग को देखते हुए यह बनाई गई है। भाई के लिए सिंपल प्लेन राखी जबकि भाभी के लिए उसी वर्क और पैटर्न में झूमर राखी है। जो आपस में काफी मैच करने के साथ-साथ आकर्षक भी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k1buBu
Please do not enter any spam link in the comment box.