एचएसवीपी के सेक्टर-8 स्थित 10 बूथ की ई-नीलामी आज
Type Here to Get Search Results !

एचएसवीपी के सेक्टर-8 स्थित 10 बूथ की ई-नीलामी आज

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) अम्बााला के सेक्टराें में अपने काॅमर्शियल एवं रिहायशी प्लाॅटों को ई-नीलामी से बेचेगा। वीरवार को सेक्टर-8 के 10 कॉमर्शियल बूथ के लिए नीलामी रखी गई है। इसके बाद 6 अगस्त व 26 अगस्त को कॉमर्शियल प्लाॅटों को एचएसवीपी अपने पोर्टल पर ई-नीलामी से बेचेगा।

जबकि आवासीय प्लाॅटों के लिए 5 व 25 अगस्त की तिथियां निर्धारित की गई हैं। इन तिथियों पर प्रदेश के अन्य जिलों के प्लाॅटों की भी नीलामी हाेगी। इस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी सत्येंद्र सिवाच के मुताबिक ई-बोली के तहत सभी शर्तें व नियम वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। वीरवार काे सेक्टर-8 के 22.68 वर्ग मीटर के 10 बूथ की ई-नीलामी सुबह 10 बजे से की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30WMva0
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------