कैंट में 20.30 करोड़ की लागत से नई स्ट्रीट लाइट्स लगेंगी। यह स्ट्रीट लाइट्स अलग-अलग एरिया की सड़कों और चौक पर लगाने की योजना है और अमरुत प्रोजेक्ट के तहत इसका टेंडर शहरी एवं स्थानीय निदेशालय (यूएलबी) अपने स्तर पर लगाएगा। इसके अलावा नगर परिषद में एक सेंटर बनेगा, जिसमें यह पता चल जाएगा कि किन पाॅइंट्स पर स्ट्रीट लाइट्स खराब हैं।
यह टेंडर 5 साल की अवधि का होगा। जिस एजेंसी का टेंडर दिया जाएगा, वह ही इसकी देखरेख 5 तक करेगी। फिलहाल टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। गृहमंत्री अनिल विज ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस पर शीघ्रता से कार्रवाई की जाए ताकि नगर की जनता को इसका लाभ मिल सके। विभिन्न मुख्य चौराहों पर 25 हाई मास्ट लाइटें भी इसी प्रोजेक्ट के तहत लगेंगी।
इसके अलावा 300 एलईडी फ्लड लाइट और 11,292 एलईडी लाइटें नगर की सड़कों और गलियों को रोशन करेंगी। इसके लिए 130 किलोमीटर केबल डाली जाएगी। मीडिया प्रभारी विजेंद्र चौहान ने बताया कि बनाए गए कंट्रोल रूम से स्ट्रीट लाइटों पर कम्प्यूटर से नजर रखी जाएगी।
लाइट खराब होने की सूचना मिलते ही बिना देरी किए कर्मचारी मौके पर जाकर लाइट को रिपेयर करेंगे। इसके अलावा आम जनता को भी शिकायत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहले चरण में 4.62 करोड़ और दूसरे चरण में 4.40 करोड़ रुपए की राशि से स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D0gPse
Please do not enter any spam link in the comment box.