24 दिन में दोगुने हुए मरीज, अगस्त में 50 हजार पार हो सकते हैं केस, हरियाणा में 648 नए मरीज मिले, 5 की मौत
Type Here to Get Search Results !

24 दिन में दोगुने हुए मरीज, अगस्त में 50 हजार पार हो सकते हैं केस, हरियाणा में 648 नए मरीज मिले, 5 की मौत

प्रदेश में कोरोना के 600 से 800 के बीच मरीज मिल रहे हैं। अगर यही रफ्तार रही तो अगस्त माह में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार पार कर सकता है। वहीं, अभी मरीजों की संख्या दोगुनी होने में 24 दिन लग रहे हैं। इस हिसाब से मरीजों की संख्या अगस्त में 65 हजार से भी ज्यादा हो सकती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।

विभाग के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि अगले 15 दिनों में यह तय हो जाएगा कि हरियाणा में पीक अभी चल रहा है या और आएगा। दिल्ली में नए केस पहले की अपेक्षा कम आने को विभागीय अधिकारी हरियाणा से जोड़कर देख रहे हैं, क्योंकि राज्य में दिल्ली से सटे जिलों में ही तेजी से केस बढ़ रहे हैं। इधर, राज्य में गुरुवार को 648 नए केस आने के साथ 5 लोगों की मौत हुई है। फरीदाबाद में 2, अम्बाला, नूंह व कुरुक्षेत्र में 1-1 मरीज की जान गई है। अब कुल संक्रमित 34,513 हो चुके हैं। मौतों का आंकड़ा 426 पर पहुंच गया है।

प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 920 मरीज ठीक हुए हैं। इससे ठीक होने वालों की संख्या 27,340 हो गई। प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 6747 है। सीरियस मरीजों की संख्या भी अब 131 रह गई है। इनमें 117 ऑक्सीजन और 14 वेंटिलेटर पर हैं। पिछले 24 घंटे में 18254 लोगों के सैंपल लिए गए। 17662 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। 623 नए लोग सर्विलांस पर लिए गए हैं।

यहां मिले नए मरीज
फरीदाबाद में 184, गुड़गांव में 77, रोहतक में 62, अम्बाला में 48, पानीपत में 37, पंचकूला में 34, रेवाड़ी में 32, करनाल में 30, सोनीपत में 21, हिसार में 17, कुरुक्षेत्र में 16, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, पलवल में 15-15, झज्जर में 12, जींद में 8, नूंह में 7, सिरसा, कैथल में 6-6, चरखी दादरी व फतेहाबाद में 3-3 नए केस मिले हैं।

यहां ठीक हुए
फरीदाबाद में 394, सोनीपत में 108, गुड़गांव में 105, रेवाड़ी में 70, पानीपत में 58, अम्बाला में 33, झज्जर में 23, पलवल में 21, महेंद्रगढ़, सिरसा में 16-16, रोहतक में 15, फतेहाबाद में 14, पंचकूला में 12, कुरुक्षेत्र में 10, कैथल, हिसार में 9-9, यमुनानगर में 5, करनाल में 2 मरीज ठीक हुए हैं।

आज तक की स्थिति
129718 लोग सर्विलांस पर लिए गए, 77276 लोगों का सर्विलांस समय पूरा, 600893 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, 5.76% लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 5776 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है, 79.21% लोग ठीक होकर घर लौटे, 1.23% मरीजों की जान जा चुकी है, प्रति 10 लाख लोगों पर 23704 टेस्टिंग।

पहले से पर्याप्त इंतजाम
हेल्थ विभाग के डीजी, एसडी कंबोज ने बटाया कि नए केस भले ही आ रहे हैं, लेकिन अब ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। हमारे पास पर्याप्त इंतजाम हैं। टेस्ट बढ़ाए जा रहें हैं। पहले की अपेक्षा टेस्टिंग के मुकाबले कम संक्रमित मिल रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
करनाल. कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेते चिकित्सक।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BNvZk0
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------