कम्युनिटी स्प्रेड की स्टेज हर जगह सैंपल मिल रहे पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 1447 हुआ, अब प्रदेश में 5वें नंबर पर पहुंचा अम्बाला
Type Here to Get Search Results !

कम्युनिटी स्प्रेड की स्टेज हर जगह सैंपल मिल रहे पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 1447 हुआ, अब प्रदेश में 5वें नंबर पर पहुंचा अम्बाला

कपड़ा व्यवसायी के बाद अब अम्बाला जिले में कोरोना संक्रमण की कई चेन खड़ी हो गई हैं। बुधवार को 75 नए केस सामने आए। जिनमें शुक्ल कुंड रोड पर गारमेंट्स शॉप संचालक सेक्टर-9 निवासी के परिवार के 5 सदस्य शामिल हैं। 26 जुलाई के शॉप संचालक कोरोना पॉजिटिव हुआ था।

अब शॉप संचालक का 40 वर्षीय भाई व बच्चे संक्रमित निकले हैं। इसी सेक्टर में एक दंपती भी पॉजिटिव मिला है। ये लुधियाना की एक टेक्सटाइल फर्म में काम करते हैं। अम्बाला में अब तक कुल 1,447 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कुल संख्या के मामले में अब गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व रेवाड़ी जिले ही अम्बाला से आगे हैं। डिस्ट्रिक्ट क्वारेंटाइन कमेटी के इंचार्ज डॉ. राजेंद्र राय के मुताबिक अब अम्बाला में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड की ओर है क्योंकि जहां से भी सैंपल ले रहे हैं, वहां पॉजिटिव केस मिल रहे हैं।

सिटी के सेक्टरों में 11 मरीज मिले| सिटी के सेक्टरों में 11 कोरोना मरीज मिले। इनमें से सेक्टर-9 में 9 मरीज मिले। सेक्टर-9 की 20 साल के युवक-युवती, 40 साल व 54 साल का व्यक्ति, 75 साल व 55 साल की महिलाएं, 18 साल का युवक, 15 साल का बालक व 11 साल की बच्ची संक्रमित मिली। सेक्टर-8 में 45 साल व सेक्टर-7 में 56 साल की महिला मरीज संक्रमित मिली। 40 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी व मिशन अस्पताल 53 साल का एक मरीज संक्रमित मिला।

पुलिस लाइन में 46 वर्षीय व्यक्ति व 45 साल की महिला, सर्कुलर मॉडल टाउन में 70 वर्षीय महिला, काजीवाड़ा में 37 साल व 31 साल के युवक, राम नगर में 40 वर्षीय महिला, 11 साल का बच्चा व 13 साल की किशोरी संक्रमित मिले। नया बांस इलाके में 40 वर्षीय महिला व 41 साल का व्यक्ति संक्रमित मिला। छोटा बाजार सिटी में 65 साल की महिला व 13 साल की बच्ची संक्रमित मिली। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 33 साल का युवक व न्यू लक्ष्मी नगर में 57 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला। पंजाब के फतेहगढ़ निवासी 37 साल का युवक संक्रमित मिला।

शहजादपुर व बराड़ा के इन इलाकों में मिले संक्रमित | गदौली में 25 वर्षीय युवक, काला अम्ब में 50 वर्षीय महिला व 45 वर्षीय व्यक्ति, 23 साल की युवती व 15 साल की किशोरी संक्रमित मिले। बीहटा में 28 वर्षीय महिला, 2 साल की बच्ची, 60 वर्षीय बुजुर्ग व 55 साल की महिला संक्रमित मिले।

कैंट में आहलूवालिया बिल्डिंग में बढ़े केस
टिंबर मार्केट में केसों के आने का सिलसिला जारी है। बुधवार को 52 साल की महिला,27 साल का युवक व 8 साल की बच्ची संक्रमित मिली। आहलूवालिया बिल्डिंग में 16 साल का किशोर, 13 व 12 साल के बच्चे व 46 साल की महिला संक्रमित मिलीं। यहां मंगलवार को भी एक केस आया था।

रामबाग रोड दीना की मंडी में 33 व 29 साल का युवक, 33 साल व 52 साल की महिलाएं, सुंदर नगर में 54 साल का व्यक्ति व महेश नगर में 26 साल का युवक, टैगोर गार्डन में 28 साल के दो युवक, राजेंद्रा पार्क में 45 साल का व्यक्ति, कच्चा बाजार में 30 साल का युवक व 52 साल का व्यक्ति, प्रभु प्रेम पुरम में 4 साल की बच्ची, 42 व 52 साल के व्यक्ति, ग्रीन पार्क में 56 साल की महिला की महिला व 30 साल का युवक, रेलवे कॉलोनी में 26 साल का युवक व 52 साल की महिला संक्रमित मिली। कैंट का 23 साल व बोह में 33 साल का युवक संक्रमित मिला।

मुलाना के मंगलई तो नारायणगढ़ के वार्ड-4 में केस
मुलाना के मंगलई में 15 व 12 साल के किशोर, 4 साल की बच्ची व 44 व 57 साल के व्यक्ति समेत पांच संक्रमित मिले। मंगलई में इससे पहले भी मरीज आए हैं। डुलियाना में 20 साल की युवती व सरकपुर में 35 साल का युवक कोरोना संक्रमित मिला। मुलाना के सीरसगढ़ में 32 साल का युवक, करधान में 45 वर्षीय व्यक्ति व नोहनी में 30 साल की महिला संक्रमित मिले। नारायणगढ़ के सेक्टर-4 में 45 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बराड़ा | पीएचसी उगाला में डॉक्टरों की टीम ने 83 लोगों के एंटिजन टेस्ट किए। डॉ. भारत व डॉ. दिनेश बांगा की निगरानी में सैंपल लिए गए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jRQ6ia
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------