
कैंट राय मार्केट पार्किंग में नगर परिषद ने कोविड-19 के चलते 100 फड़ी वालों को मंडे मार्केट में दुकानें लगाने की अनुमति दी थी, लेकिन सुबह होते ही मार्केट में फड़ी लगाने की होड़ के चलते करीब 300 रेहड़ी-फड़ी वाले पहुंच गए। जिसके चलते पार्किंग में सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से बिगड़ गई। नप टीम ने मौके पर पहुंच रेहड़ी फड़ी वालों को हटाना शुरू कर दिया।
नगर परिषद ने रेहड़ी-फड़ी वालों को मौका दिया था कि जो निर्धारित लोग फड़ी लगाना चाहते हैं तो उन्हें अनुमति दे दी जाएगी। इसके अलावा मंडे मार्केट में फड़ी विक्रेताओं में आपसी फूट भी नजर आई जिसके चलते रेहड़ी-फड़ी मार्केट वाले यह निर्णय नहीं कर पाए कि 100 लोग कौन से फड़ी लगा सकते हैं।
नप सचिव राजेश कुमार ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पा रही थी, इसलिए मार्केट को बंद कराया गया है। नप प्रशासन ने फड़ी वालों को कहा था कि 100 लोग सोशल डिस्टेंसिंग में फड़ी लगा लें और खुद ही फड़ी लगाने वाले लोगों का चयन कर लें, लेकिन फड़ी वाले व्यवस्था नहीं बना पाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jLyaFN
Please do not enter any spam link in the comment box.