
सोमवार को कोरोना संक्रमण के जो 80 नए मामले सामने आए, उनमें मुलाना एमएम मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर भी है। 29 वर्षीय डॉक्टर पीजी थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं। इनकी डेढ़ महीने पहले तक कोविड यूनिट में ड्यूटी थी। अब लक्षण मिलने पर सैंपल कराया था इससे पहले यहां महिला डॉक्टर पॉजिटिव मिली थीं। ब्रिगेड सिग्नल कंपनी तोपखाना बाजार में 31 वर्षीय सैन्य कर्मी पहले से संक्रमित मरीज के कांटेक्ट में आने पर संक्रमित मिला।
शहजादपुर थाना में तैनात मलिकपुर निवासी 40 वर्षीय होमगार्ड, कम्यूनिटी सर्विलांस के तहत टेस्ट कराने वाला स्वास्थ्य विभाग अम्बाला सिटी का 26 वर्षीय व एमएम अस्पताल मुलाना का 30 वर्षीय युवक संक्रमित मिले। समलेहड़ी में दुबई से 23 वर्षीय युवक, गोबिंद नगर में 25 साल का युवक, रतनगढ़ पाहलो, पंजाब का 27 वर्षीय हवालाती संक्रमित मिले हैं।
कैंट के इन इलाकों में संक्रमित मिले
आहलूवालिया बिल्डिंग में एक बार फिर कोरोना केस मिला। यहां रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति, निकलसन रोड कैंट के रहने वाले 50 साल के व्यक्ति, खटीक मंडी के 29 वर्षीय युवक, कालीबाड़ी मंदिर एरिया में रहने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति ने तबीयत खराब होने के बाद अपना कोरोना टेस्ट कराया था। प्रभु प्रेम पुरम में 58 साल का व्यक्ति, साइंस मार्केट में 23 साल की युवती व 19 साल का युवक, दीना की मंडी में 34 साल का युवक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कैंट में 49 साल का व्यक्ति, 25 साल की युवती, 47 साल की महिला व 22 साल का युवक, गुमटी इलाके का 66 वर्षीय व्यक्ति व बरनाला का 33 वर्षीय युवक, नन्हेड़ा की 32 साल की महिला व महाराणा प्रताप कॉलोनी बब्याल का 36 वर्षीय युवक, बाेह की 28 व 32 साल की महिलाएं, 1 से 8 साल के 3 बच्चे, 56 साल की महिला, 42 व 59 साल के व्यक्ति पहले से संक्रमित मरीज के कांटेक्ट में आने पर संक्रमित हुए।
सिटी में 33 केस, 2 माह के बच्चे से लेकर 78 साल का व्यक्ति संक्रमित
रामनगर में 43 साल के व्यक्ति, सेक्टर-7 के 31 वर्षीय युवक व 57 साल की महिला, सेक्टर-9 में 48 साल की महिला, तंदूरा बाजार के 63 वर्षीय व्यक्ति, काजीवाड़ा के 20 साल का युवक, बलदेव नगर में 19 साल का युवक, काकरू गांव का 28 वर्षीय युवक व इंदिरा कॉलोनी जंडली के 30 साल के युवक ने तबीयत खराब होने के बाद अपना सैंपल कराया था। नया गांव का दो माह का बच्चा, सर्राफा बाजार में 31 साल की महिला, रामनगर में 55 वर्षीय व्यक्ति, हीरा नगर में 42 साल की महिला, पुलिस लाइन में 38 साल की महिला, 12 साल का बच्चा, 18 व 19 साल के दो युवक व 70 साल का बुजुर्ग संक्रमित मिले।
जंडली की 32 साल की महिला व 45 वर्षीय व्यक्ति, कैथ माजरी का 41 वर्षीय व्यक्ति, बादशाही बाग की 57 वर्षीय महिला, 39 वर्षीय युवक व 10 साल का बच्चा, पालिका विहार में 67 साल का बुजुर्ग व 60 साल की महिला, नसीरपुर का 38 वर्षीय, मिलाप नगर में 30 व 60 साल की महिलाएं पॉजिटिव मिलीं। सरस्वती कॉलोनी में 78 साल का व्यक्ति समेत 43 साल का व्यक्ति, 42 साल व 60 साल की महिला, 14 साल की बच्ची, 25 साल की युवती व 60 साल की महिला पहले से संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f3LD8n
Please do not enter any spam link in the comment box.