Redmi 9, 9C और 9A सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट, सामने आए कीमत और फीचर्स
Type Here to Get Search Results !

Redmi 9, 9C और 9A सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट, सामने आए कीमत और फीचर्स



नई दिल्ली, टेक डेस्क। 
Xiaomi के सब ब्रांड Redmi के तीन और बजट स्मार्टफोन्स Redmi 9, Redmi 9C और Redmi 9A के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत सामने आए हैं। इन अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन्स को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इसके बारे में टिप्सटर सुधांशू अम्बहोर ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में टिप्सटर ने इन तीनों ही डिवाइसेज के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में खुलासा किया है। टिप्सटर के मुताबिक, Redmi 9, Redmi 9C (NFC के साथ), Redmi 9C (बिना NFC के) और Redmi 9A ये चार डिवाइसेज लॉन्च किए जा सकता हैं।

Redmi 9 सीरीज के सभी डिवाइसेज को 6.53 इंच वाले IPS LCD डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के बेस वेरिएंट Redmi 9 में 1,080 x 2,400 पिक्सल रिजोल्यूशन का डिस्प्ले दिया जा सकता है। जबकि, Redmi 9A और Redmi 9C में HD+ सपोर्ट वाले 720 x 1,600 पिक्सल वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। Redmi 9A को MediaTek Helio A25 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह इस सीरीज के सबसे लाइट डिवाइस होगा और इसे 3GB RAM + 32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।  Redmi 9A को सिंगल 13MP रियर कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है।

Redmi 9C को MediaTek Hekio G35 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसे 3GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, Redmi 9 को MediaTek Helio G70 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। Redmi 9C (NFC) को 13MP + 2MP ड्यूल कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, Redmi 9C (बिना NFC) को 13MP + 5MP + 2MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन के बेस वेरिएंट Redmi 9 को 13MP + 8MP + 5MP + 2MP क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ पेश किया जा सकता है। इस सीरीज के सभी डिवाइसेज में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। तीनों ही डिवाइसेज 5,000mAh की दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। इनमें USB Type C और 3.5mm ऑडियो जैक कनेक्टिविटी दी जा सकती है।

कीमत

Redmi 9, Redmi 9C और Redmi 9A के संभावित कीमत की बात करें तो Redmi 9A को 100-120 EUROS (लगभग 8,000-8,500 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, Redmi 9C को 130-150 EUROS (लगभग 10,000-11,000 रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। वहीं, Redmi 9 को 160-180 EUROS (13,000- 14,500 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the comment box.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------