बिजली विभाग को है अनहोनी का इन्तेजार
Type Here to Get Search Results !

बिजली विभाग को है अनहोनी का इन्तेजार



क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर दे रहे दुर्घटनाओं को न्यौता, विद्युत विभाग बेसुध


प्रीतम राजपूत ओबैदुल्लागंज:  नगर के वार्ड क्रमांक दो महावीर कालोनी में क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता देते नजर आ रहे हैं | वार्ड केरहवासियों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार खुले पड़े क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों की शिकायत और उन्हें दुरुस्त करने की मांग की गई । लेकिन विभाग के बेसुध अधिकारियों के कानों पर जूं भी रेंगती नहीं दिखाई देती । मानसून के इस मौसम में इन खुले पड़े ट्रांसफार्मर से रहवासियों की जान माल को खतरा बना हुआ है पर लगता है की विभाग के अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी के बाद ही चेतेंगे |

विधायक के निर्देश भी बेअसर

लगभग 1 माह पूर्व स्थानीय विधायक सुरेंद्र पटवा ने अपनी समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस समस्या के समाधान के दिशा निर्देश जारी किए थे | लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग कुंभकरणी नींद सोया हुआ है | गौरतलब है कि खुले पड़े हुए ट्रांसफार्मरों से क्षेत्र में आवागमन करने वाले लोगों की जान को खतरा है वहीं पूर्व में वार्ड क्रमांक 2 में अनेक पशु भी इन खुले हुए विद्युत ट्रांसफॉर्मर से नीचे निकल रहे विद्युत तारों से चिपककर अपनी जान गवां चुके हैं। वार्ड क्रमांक 2 के रहवासी और सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र पांडे,उपेंद्र मालवीय और राजेंद्र परमार ने बताया की अनेक बार बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर खुले हुए बिजली के तारों व क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को ठीक कराने की शिकायत की गई लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी इन्हें ठीक कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।


क्या कहते हैं जिम्मेदार

मैंने अभी हाल ही में कार्यभार ग्रहण किया है, विद्युत विभाग की टीम जल्द ही आपके द्वारा बताए गए स्थलों पर जाकर क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करेगी। - अरविंद वर्मा,उपमहाप्रबंधक विद्युत विभाग, औबेदुल्लागंज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------