हरी मटर बनाए स्वाद बेहतर, ट्राय करें मटर मसाला बाटी रेसिपी
Type Here to Get Search Results !

हरी मटर बनाए स्वाद बेहतर, ट्राय करें मटर मसाला बाटी रेसिपी





सामग्री : गेहूं का आटा- 2 कप, हरी मटर- 1 कप, जीरा पाउडर- 1/2 छोटी टीस्पून, अजवाइन- 1/2 छोटी टीस्पून, 

हरा धनिया- 1/2 कप, हरी मिर्च- 2, अदरक- 1 इंच, घी- 4-5 बड़ी टीस्पून, बेकिंग सोडा- 1 चुटकी, नमक- स्वादानुसार


विधि : हरी मटर की बाटी बनाने के लिए मटर, हरी मिर्च, अदरक और हरा धनिया को मिक्सर जार में डाल कर दरदरा पीस लें। मिक्सिंग बाउल में आटा, मटर का पेस्ट, 2 टीस्पून घी, अजवाइन, जीरा पाउडर, नमक और बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इसमें थोड़ा-थोड़ा गुनगुना पानी डालते हुए हल्का सख्त आटा गूंद लें और इसे ढककर 10 मिनट तक सेट होने के लिए रख दें।


  • बाटी बेक करने के लिए एक कुकर में 2-3 कप नमक डालें और उसे ढककर 7-8 मिनट के लिए तेज आंच पर गरम होने के लिए रख दें। अब कुकर में रखने के लिए एक प्लेट लेकर उसे घी लगाकर ग्रीस कर लें। हाथ पर घी लगाकर आटे से छोटी-छोटी लोइयां बना लें और दोनों हथेली से गोल करते हुए चपटा कर लें और चिकनी की हुई प्लेट पर रख दें।
  • नमक के गर्म हो जाने पर उसमें बाटी की प्लेट रख दें और ढक्कन लगाकर उसे 15 मिनट तक मीडियम-हाई फ्लेम पर पकने दें।
  • 15 मिनट बाद बाटी की ऊपरी परत पर घी लगाकर उसे पलट दें और दूसरी साइड भी घी लकाकर 10 मिनट तक पका लें। 10 मिनट बाद बाटी को फिर पलट दें और हल्की गोल्डन ब्राउन होने पर उसे 3-4 मिनट तक पका लें।
  • इसे कुकर से निकालें और घी में अच्छे से डिप करके निकाल लें और दाल, चटनी या चाय के साथ सर्व करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------