मध्यप्रदेश में लापरवाही के चलते बारिश में भीग रहा लाखो टन गेहूं
Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश में लापरवाही के चलते बारिश में भीग रहा लाखो टन गेहूं

तुलाई केंद्रों पर खुले आसमान के नीचे खराब हो रही कृषि उपज

प्रीतम राजपूत औबेदुल्लागंज 
08085240853
नगर सहित आसपास के तुलाई केंद्रों पर खुले आसमान के नीचे रखा लाखों टन गेहूं अचानक आई बारिश की भेंट चड़ गया। गौरतलब है कि तुलाई केंद्रों पर इन दिनों खुले आसमान के नीचे किसानों की उपज को खरीदा जा रहा है और मौसम से बचने के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम भी नहीं किये गए है | 
लापरवाही का आलम यह है कि खुले आसमान के नीचे जमीन पर रखे गेंहू को ढकने के लिए तिरपाल तक नहीं है जिससे लाखों टन अनाज भीग कर ख़राब हो रहा है। 

कांग्रेस नेताओं ने उठाए व्यवस्था पर सवाल

युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुभाष पटेल और किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने इन तुलाई केंद्रों पर हो रही लापरवाही को लेकर सवाल उठाए हैं | वहीं जिन किसानों की उपज तुलाई के पहले ही भीग कर बर्बाद हो गई है उन्होंने भी आक्रोश जताते हुए बताया कि उनको उपज बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। ज्ञात रहे कि अभी हाल ही में क्षेत्रीय विधायक व जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने तुलाई केंद्रों का दौरा कर किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण और गेहूं खरीदी के उचित रखरखाव हेतु दिशा निर्देश जारी किए थे लेकिन आदेश के बाद भी  खरीदीकेन्द्रों पर गेहूं बारिश में भीग रहे हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------