लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1.0 में शहर की सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में एक बार फिर यातायात पुलिस के सामने जाम की समस्या खड़ी हो गई। सबसे बड़ी समस्या रेलवे रोड व नाहरा नाहरी रोड के चौक का है। जहां पुलिस कर्मचारी भी तैनात रहते हैं, लेकिन उनका काम केवल वाहनों के चालान काटने व मास्क नहीं लगाए हुए वाहन चालकों के 500 की पर्ची काटने तक ही रहती है। इसको लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन तो जारी की थी, पर उसे दो दिन के बाद ही रद्द कर दिया था। इसमें छोटे बाजारों में चार पहिया वाहनों को ले जाने पर रोक थी।
यही वजह है कि बाजारों की सूरत पिछले दिनों से भिन्न हो गई है। इस बीच पुलिस की ओर से जागरूक किया जा रहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल सड़कों पर भीड़ है, लेकिन सभी दुकानों पर अभी पर्याप्त ग्राहक नहीं आ रहे हैं। बहुत से लोग हैं, जो कोरोना से सावधानी को तवज्जों दे रहे हैं। ऐसे में वे केवल जरूरी खरीदारी के लिए ही बाजार पहुंच रहे हैं। फिलहाल जाम से निपटने के लिए पुलिस के पास कोई योजना नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में किसी तरह के नए नियम को लेकर जिला उपायुक्त की ओर से ही आदेश जारी होने का इंतजार किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Bk5hz0
Please do not enter any spam link in the comment box.